By  
on  

तेलंगाना की मानसा वाराणसी ने जीता फेमिना मिस इंडिया 2020 का खिताब

तेलंगाना की 23 वर्षीय फाइनेंशियल एक्सचेंज इनफॉर्मेशन एनालिस्ट मानसा वाराणसी ने मिना मिस इंडिया 2020 का खिताब जीत लिया है. 10 फरवरी को आयोजित किए गए फेमिना मिस इंडिया 2020 के ग्रांड फिनाले में मानसा ने जहां मिस इंडिया का क्राउन जीता वहीं मान्या सिंह और मनिका शियोकांड फर्स्ट व सेकेंड रनर अप रहीं.  फेमिना मिस इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से वीएलसीसी टॉप 3 विनर्स के नाम की घोषणा की गई है.  

फेमिना मिस इंडिया 2020 की टॉप 5 की लिस्ट में खुशी मिश्रा, मान्या सिंह, मानसा, रति हुलजी और मनिका शेओकांड का नाम शामिल था. वहीं इस दौरान मानसा ने कहा कि उन्होंने पिछले साल ही मिस इंडिया बनने का ड्रीम देखा और इसके बाद वे इसके पीछे मिशन की तरह जुट गईं थी. वहीं बता दें कि, मानसा को हैदराबादी बिरयानी पसंद है. मानसा के एजुकेशन की बात करें तो उनके पास कंप्यूटर साइंस में ग्रैजुएशन की डिग्री है. उन्होंने 8 साल तक भरतनाट्यम भी सीखा है, इसके अलावा उन्होंने 4 साल क्लासिकल संगीत भी सीखा है. उन्हें डांसिंग में काफी रुचि है.

Bigg Boss 14: वेलेंटाइन डे के दिन राहुल वैद्य को मिलेगा सरप्राइज, सिंगर की गर्लफ्रेंड दिशा परमार घर में लेंगी एंट्री ?

बता दें कि, VLCC फेमिना मिस इंडिया 2020 के ग्रांड फिनाले का आयोजन मुंबई के प्लश होटल में किया गया. वाणी कपूर, चित्रांगदा सिंह, नेहा धूपिया, अपारशक्ति खुराना और और पुलकित सम्राट जैसे तमाम दिग्गज सितारे इस खास इवेंट में शरीक हुए. 

(Source: Instagram)

Recommended

PeepingMoon Exclusive