पिछले साल मालवी मल्होत्रा ने कई परेशानियों का सामना किया था, जब उनपर एक शख्स ने चाक़ू से हमला किया था. इस हमले में वह घायल हो गयी थी. जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था तब कंगना ने उनकी मदद करने का वादा किया था लेकिन उन्होंने अपना वादा नहीं निभाया, ऐसा मालवी का कहना है.
मुंबई मिरर से बात करते हुए मालवी ने कहा, 'मुझे कंगना रनौत पर बहुत विश्वास था. मुझे यकीन था कि वह मेरी मदद करने लिए जरूर आगे आएंगी. इसलिए मैंने एक डॉक्टर की मदद से अपना वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर कंगना से मदद मांगी थी. उसी दिन कंगना ने इस घटना को लेकर ट्वीट भी किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में फिल्म इंडस्ट्री में फैले भाई-भतीजावाद पर भी बात की थी. उन्होंने मेरी मदद करने और इस लड़ाई में मेरा साथ देने का भी वादा किया था'.
मालवी मल्होत्रा ने आगे कहा, 'अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद से आज तक मैं कंगना की मदद का इंतजार कर रही हूं. लड़ाई में मेरा साथ देना तो दूर आज तक उन्होंने मेरी सुध तक नहीं ली.' मालवी मल्होत्रा ने बताया कि कंगना रनौत तो उनकी मदद के लिए आगे नहीं आईं, लेकिन अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने उनकी मदद की और उन्हें बचाया. अभिनेत्री ने कहा, 'उसी समय, उर्मिला जी ने मेरी बहुत मदद की. मुझे उनसे इस बात की उम्मीद नहीं थी लेकिन वह इस घटना के शुरू से ही मेरी मदद कर रही थीं. मुझे बाद में पता चला कि उन्होंने पुलिस में किसी को फोन किया और इस मामले की जांच करने के लिए कहा था.'
बता दें, पिछले साल मुंबई के अंधेरी में मालवी पर चाक़ू से हमला हुआ था. हमलावार शख्स मालवी से शादी करना चाहता था.शादी के लिए मालवी का इंकार करना उस शख्स को राज नहीं आया और उसने हमला कर दिया. हमले के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में मालवी का इलाज हुआ. ट्विटर पर नाराजगी जताते हुए कंगना ने मालवी की मदद करने का वादा किया था.