By  
on  

क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स 2021: Eeb Allay Ooo बनी बेस्ट फिल्म, तो मनोज बाजपेयी से लेकर सुष्मिता सेन ने इन केटेगरी में मारी बाजी

क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड मच अवेटेड अवॉर्ड्स में से एक है. जैसा कि 2020 में हमने कई शानदार टैलेंट्स से रूबरू हुए, ऐसे में विस्टास मीडिया कैपिटल के सहयोग से अच्छे वेब शो और फिल्म, फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड और मोशन कंटेंट ग्रुप ने अवॉर्ड्स के तीसरे एडिशन को साथ लाया है. विनर के नाम की घोषणा सोशल मीडिया पर की गयी है. 

'Eeb Allay Ooo' ने फीचर फिल्म केटेगरी में बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड्स को अपने नाम किया है. तापसी पन्नू स्टारर अनुभव सिन्हा की थप्पड़ ने जेंडर सेंसिटिविटी अवॉर्ड जीता है. जबकि, 'स्कैम 1992: हर्षद मेहता स्टोरी' ने बेस्ट सीरीज, बेस्ट राइटिंग और बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड सीरीज केटेगरी में जीता है.

नीचे देखें विनर्स की पूरी लिस्ट:

शॉर्ट फिल्म्स 

बेस्ट शॉर्ट फिल्म 

बेबाक 

बेस्ट डिरेक्टटर 

बेबाक के लिए शाज़िया इक़बाल

बेस्ट एक्टर 

मील के लिए आदिल हुसैन

बेस्ट एक्ट्रेस 

द बूथ के लिए अमृता सुभाष

बेस्ट राइटर 

बेबाक के लिए शाज़िया इक़बाल

फीचर फिल्म्स

बेस्ट फिल्म 

Eeb Allay Ooo

बेस्ट डायरेक्टर

ईब अलाय ऊ के लिए प्रतिक वत्स

बेस्ट एक्टर

भोंसले के लिए मनोज बाजपेयी

बेस्ट एक्ट्रेस 

सर के लिए तिलोत्तमा शोम

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर

गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल के लिए त्रिपाठी

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस

पावा कढीगल के लिए साईं पल्लवी

बेस्ट राइटर

अय्यप्पनम कोशियुम के लिए सत्य साची

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी 

बुलबुल के लिए सिद्धार्थ दीवान

बेस्ट एडिटिंग

सी यू सून के लिए महेश नारायणन

जेंडर सेंसिटिविटी अवॉर्ड

थप्पड़ 

सीरीज

बेस्ट सीरीज

स्कैम 1992: हर्षद मेहता स्टोरी' ने बेस्ट सीरीज

बेस्ट एक्टर

स्कैम 1992: हर्षद मेहता स्टोरी के लिए प्रतीक गांधी

बेस्ट एक्ट्रेस

आर्य के लिए सुष्मिता सेन

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर

पाताल लोक के लिए अभिषेक बनर्जी

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस

पाताल लोक के लिए स्वस्तिका मुखर्जी

बेस्ट राइटिंग 

स्कैम 1992: हर्षद मेहता स्टोरी के लिए सुमित पुरोहित, सौरव डे, वैभव विशाल, करण व्यास

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive