By  
on  

'बिग बॉस 14' कंटेस्टेंट सोनाली फोगाट के घर हुयी चोरी, सोना, रिवॉल्वर, 10 लाख कैश की हुयी सफाई

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा पिता को बिजनेस को जॉइन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. वो फिल्मों में करियर नहीं बनाना चाहती. हाल ही में वोग को दिए इंटरव्यू में नव्या ने बताया कि वो अपने घर की चौथी पीढ़ी की पहली महिला हैं जो बिजनेस को लीड करने जा रही हैं. इसे लेकर वो बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'मैं अपने घर में काम करने वाली महिलाओं के बीच बड़ी हुई हूं. मेरी मां , मेरी दादी, मेरी बुआ ये सभी जानकार लोग हैं. मेरे परिवार में महिलाओं के काम ने मुझे बहुत प्रभावित किया है'. 

एक मैगजीन के इंटरव्यू में नव्या ने कहा कि वह अपने खानदान की चौथी पीढ़ी, और पहली महिला होंगी जो इस क्षेत्र में आगे बढ़ेंगी. उन्होंने कहा कि उन्हें  अपने ग्रेट ग्रांडफादर HP नंदा की विरासत को आगे ले जाने में फक्र महसूस होगा. 

नव्या ने आगे कहा, 'हर दिन ज्यादा से ज्यादा महिलाएं बिजनेस शुरू कर रही हैं, रिकॉर्ड तोड़ रही हैं, एक दूसरे के लिए दिखा रही हैं और स्वतंत्रता को छोड़ रही हैं. मैं ऐसे समय में रहने के लिए आभारी हूं जब महिलाएं कार्यभार संभाल रही हैं. गेंद निश्चित रूप से हमारे न्यायालय में है और हम उन सभी आश्चर्यजनक चीजों को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते जो हम हासिल करने जा रहे हैं. '

नव्या श्वेता नंदा और निखिल नंदा की बेटी है. उन्होंने  इंग्लैंड के सेवन ऑक्स स्कूल से अपनी पढ़ाई की है और उन्होंने न्यूयॉर्क की फोरडम यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा हासिल की है. अब नव्या बहुत जल्द अपने पिता का बिजनेस संभालते नजर आएंगी. 

(Source: Vogue) 

Recommended

PeepingMoon Exclusive