By  
on  

क्या शिल्पा शेट्टी ने सुनील शेट्टी और मुकेश छाबड़ा के साथ तस्वीर शेयर कर किया 'धड़कन 2' की ओर इशारा ?

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी स्टारर 'धड़कन' (2000) को कौन भूल सकता है. फिल्म की कहानी ही उसके गानों को भी दर्शकों द्वारा आज भी खूब पसंद किया जाता है. धर्मेश दर्शन द्वारा डायरेक्ट की गयी इस फिल्म का अब दूसरा पार्ट बनने जा रहा है. ऐसा हम नहीं बल्कि शिल्पा शेट्टी द्वारा शेयर किया गया पोस्ट खुद बयां कर रहा है, जिसमे हम उनके साथ शिल्पा, सुनील के साथ मुकेश छाबड़ा को देख सकते हैं.

शिल्पा ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा है, "देव, अंजली और छबड़ा .. पुराने दोस्त नई धड़कन. जब दो शेट्टी साथ होतो क्या करें @castingchhabra क्या कहते हैं @ suniel.shetty #friends #laughs #positivity #workandfun #gratitude"

(यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी सेलिब्रेट कर रही हैं बेबी समीशा का पहला जन्मदिन, परिवार संग आशीर्वाद लेने पहुंची सिद्धिविनायक मंदिर)

हालांकि, अब तक इसकी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन पोस्ट देख यही लगता है कि बार फिर यह स्टार्स सभी के दिल की धड़कन को धड़काने के लिए तैयार हैं, जिसे मुकेश डायरेक्ट करेंगे. साथ ही फिल्म में अक्षय और महिमा चौधरी भी नजर आएंगे इसकी भी कोई जानकारी नहीं है.

(Source: Instagram)

Author

Recommended