अपनी आगामी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर अब संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट आख़िरकार राहत की सांस ले सकते हैं. फिल्म के खिलाफ दर्ज मामले को कोर्ट ने रद्द कर दिया है. दरअसल, 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के बेटे बाबूजी शाह जिनका दावा है कि वह गंगूबाई के अडॉप्टेड बेटे हैं उन्होंने अभिनेत्री आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली सहित फिल्म के सभी मेकर्स के खिलाफ मुंबई के एक सिविल कोर्ट में याचिका दर्ज करवाई थी.
बीते साल दिसंबर को गंगूबाई काठियावाड़ी के बेटे बाबूजी रावजी शाह ने संजय लीला भंसाली, आलिया भट्ट, भंसाली प्रोडक्शन, लेखक हुसैन जैदी और रिपोर्टर जेन बोर्गिस के कोर्ट में याचिका दायर की थी.
याचिका में बाबूजी रावजी शाह ने फिल्म की शूटिंग रोकने की मांग की थी. गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग अभी आधी भी पूरी नहीं हुई है. गंगूबाई के बेटे बाबूजी रावजी शाह ने संजय लीला भंसाली, आलिया भट्ट और अन्य के खिलाफ केस दायर किया था. फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी किताब 'द माफिया क्वीन ऑफ मुंबई' पर आधारित है. वहीं इसमें रिसर्च जेन बोर्गिस ने किया था. केस दर्ज करते हुए गंगूबाई के बेटे बाबूजी ने किताब को विवादित बताया था.
उन्होंने कहा था कि किताब में पेज 50 से 69 तक के भाग को गलत है. उन्होंने याचिका में दावा किया था कि यह किताब उनके निजी मामलों में हस्तक्षेप करती है. ऐसे में बाबूजी ने कुछ सीन डिलीट करने की मांग की थी, साथ ही उन्होंने किताब पर भी रोक लगाने की मांग की थी. हालांकि अब मुंबई के एक सिविल कोर्ट ने बाबूजी रावजी शाह की याचिका को रद्द कर दिया है.