Confirmed: रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर स्टारर और फिल्ममेकर लव रजंन के अनटाइटल्ड प्रॉजेक्ट की रिलीज डेट की हुई अनाउंसमेंट

By  
on  

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पहली बार लव रंजन की अगली रोमांटिक फिल्म में साथ काम करते दिखाई देंगे. रणबीर और श्रद्धा स्टारर ये अनटाइटल्ड प्रॉजेक्ट का सबको बेसब्री से इंतजार है. वहीं फैंस के लिए गुड न्यूज है. फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट हो गई है. ये फिल्म अगले साल होली पर 18 मार्च को रिलीज होगी. 

लव रंजन प्रोडेक्शन ने फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करते हुए ट्वीटर पर लिखा कि, 'मार्क योर कलेंडर, लव रंजन की अगली फिल्म और रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म अगले साल होली पर 18 मार्च 2022 में रिलीज होगी. फिल्म को लव रंजन और अंकुल गर्ग प्रोड्युस कर रहे है. गुलशन कुमार और भूषण कुमार फिल्म को प्रेजेंट कर रहे है. फिल्म में डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर में अहम किरदारों में है.'
लव रंजन की फिल्म में क्या डिम्पल कपाड़िया और बोनी कपूर रणबीर कपूर के माता- पिता का निभाएंगे किरदार ?

लव फिल्म्स प्रोडक्शन को एक रोमांटिक कॉमेडी कहा जा रहा है, जिसमें श्रद्धा एक वेट्रेस का किरदार निभाती हैं, जबकि रणबीर एक चार्मिंग लवर बॉय की भूमिका में हैं. डिंपल कपाड़िया जो क्रिस्टोफर नोलन की हॉलीवुड फिल्म 'टेनेट' में अपनी भूमिका के लिए तारीफ बटोर रही हैं, वह भी फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. वह शाहरुख खान की YRF एक्शनर 'पठान' में काम करने के बाद, रणबीर और श्रद्धा के साथ फिल्म के पहले शेड्यूल में जुड़ेंगी. वहीं बता दें कि, रणबीर की दो फिल्में शमशेर और ब्रह्मास्त्र रिलीज का इंतजार कर रही है. उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' भी साइन की है, जिसमें वह अनिल कपूर परिणीति चोपड़ा, बॉबी देओल नजर आएंगे. दूसरी तरफ श्रद्धा निखिल द्विवेदी की फिल्म 'नागिन' में नजर आएंगी. 

Recommended

Loading...
Share