'आशिकी' फेम राहुल रॉय को बीते साल नवंबर के महीने में ब्रेन स्ट्रोक पड़ा था जिसके बाद अब वो म्यूजिक थैरेपी ले रहे हैं. दरअसल, ये थैरेपी वो अपनी बहन प्रीयंका के साथ ले रहे हैं. गुरुवार को एक्टर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपने फैंस के साथ इस थैरेपी का जिक्र किया.
इस समय सोशल मीडिया पर राहुल का एक नया वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में राहुल स्पीच थैरेपी ले रहे हैं. वे म्यूजिक के जरिए अपनी स्पीच को ठीक करने पर जोर दे रहे हैं. एक्टर की बहन इस काम में उनकी पूरी मदद करती दिख रही हैं. वायरल वीडियो में राहुल सरगम गाते दिख रहे हैं. वे अपनी बहन के पीछे-पीछे हर लाइन दोहरा रहे हैं और अपने उच्चारण को ठीक करने में लगे हैं. एक्टर की माने तो ब्रेन स्ट्रोक के बाद से ही उनकी स्पीच प्रभावित हो गई है, ऐसे में अब वे इसे ठीक करने की कवायद में हैं. वहीं उस वीडियो को शेयर करते हुए राहुल ने एक लंबा पोस्ट भी लिखा है. एक्टर ने लिखा कि, 'मुझे पूरी उम्मीद है कि आप लोगों को मेरे ये रीकवरी वीडियोज पसंद आ रहे होंगे. ब्रेन स्ट्रोक के बाद रीकवरी में काफी टाइम जाता है. मेरी स्पीच पर भी असर पड़ा है, ऐसे में सारा फोकस उसी को सुधारने में है. पोस्ट में राहुल ने ये भी बताया है कि वे बहुत जल्द अपनी बहन संग एक नए चैलेंज के साथ सामने आने वाले हैं.
उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं अपनी बहन प्रीयंका के साथ ये थैरेपी ले रहा हूं. इसमे समय और मेहनत दोनों लगेगी लेकिन आप जल्द मुझे फिर तेजी से बोलते हुए बात करते हुए देखेंगे.'
आपको बता दें, पिछले साल फिल्म एलएसी लाइव बैटल इन कार्गिल की शूटिंग के दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक पड़ा था. जिसके बाद उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी तबियत में सुधार आने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें 7 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी.