बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन स्पोर्ट-सोशल ड्रामा फिल्म 'झुंड' में अभिनय कर रहे हैं. रिटायर्ड स्पोर्ट्स टीचर विजय बारसे के जीवन पर आधारित फिल्म में अमिताभ मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं. उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. यह जानकारी बिग-बी ने खुद अपने ट्विटर हैंडल के जरिए अपने फैंस को दी थी. ऐसे में अब मेकर्स ने फिल्म के रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है.
इंडस्ट्री के कई बड़े प्रोडक्शन हाउस ने अपनी फिल्मों की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है, ऐसे में अमिताभ स्टारर 'झुंड' के मेकर्स क्यों पीछे रहें. 'झुंड' की रिलीज डेट की बात करें तो, वह इस 18 जून 2021 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.
(यह भी पढ़ें: 'झुंड' का टीजर हुआ रिलीज, बैकग्राउंड में गूंजी अमिताभ बच्चन की आवाज, झुंड न कहिए सर, टीम कहिए टीम' )
फिल्म 'झुंड' में अमिताभ गली-मुहल्लों के लड़कों से एक फुटबॉल टीम तैयार कर उनकी जिंदगी को संवारते हुए नजर आएंगे. फिल्म को रियलिटी के बिल्कुल करीब रखने के लिए फिल्म की शूटिंग भी नागपुर में की गई है, क्योंकि फिल्म की असल कहानी भी नागपुर शहर से जुड़ी हुई है. फिल्म में दिलचस्प यह है कि 'सैराट' के डायरेक्टर नागराज मंजुले इसका निर्देशन किया है और इस तरह से वह बॉलीवुड में अपनी एंट्री भी कर रहे हैं.
फिल्म में 'सैराट' एक्टर रिंकू राजगुरु और आकाश ठोसर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. जिसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, राज हिरमथ, सविता राज हिरमथ, नागराज मंजुले, गार्जे कुलकर्णी, संदीप सिंह और मीनू अरोड़ा ने टी-सीरीज, टंडव फिल्म्स एंटरटेनमेंट और अटपट के बैनर तले निर्माण किया है.