By  
on  

बिना हेलमेट बाइक चलाने के लिए विवेक ओबेरॉय के खिलाफ दर्ज हुयी एफआईआर, पुलिस ने काटा चालान 

सोशल मीडिया पर विवेक ओबेरॉय का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेता बिना हेलमेट गाड़ी चला रहे हैं. अब मुंबई ट्रेफिक पुलिस ने नियमों का उलंघन करने के लिए चालान जारी किया है. दरअसल, यह वीडियो 6 दिन पहले वैलेंटाइन डे का है. 

विवेक ने न सिर्फ ट्रैफिक रूल्स तोड़े बल्कि मास्क न पहनने की वजह से उन्होंने सेफ्टी प्रिकॉशंस को भी अनदेखा किया. शुक्रवार को मुंबई पुलिस को सोशल एक्टिविस्ट डॉ बीनू वर्गीस द्वारा ट्विटर पर विवेक ओबेरॉय का बिना हेलमेट के बाइक चलाने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है. बताया गया है उनका 500 रुपये का चालान काटा गया है.

अब सोशल मीडिया पर लोग उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं. यूजर्स ने कहा, 'विवेक की यह हरकत यूथ को गलत सन्देश दे रही है, उनपर इसके लिए जुर्माना लगाना चाहिए. मुंबई पुलिस ने अभिनेता के खिलाफ कार्रवाई की और सांताक्रूज डिवीजन द्वारा उसके खिलाफ एक ई-चालान बनाया गया. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi)

 

19 फरवरी को मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में विवेक ओबेरॉय के खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज की गई थी. अभिनेता के खिलाफ मास्क न पहनने के लिए एफआईआर दर्ज की गई थी. महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मामले फिर से बढ़ने के साथ शहर प्रशासन ने 18 फरवरी को मैंडेटरी मास्क रूल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा चलाने की चेतावनी दी थी.

विवेक ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वैलेंटाइन पर वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ बाइक राइड करते हुए नजर आ रहे हैं. आखिरी बार विवेक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में नजर आये थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं की. वह कन्नड़ फिल्म रुस्तम में भी नजर आये थे. 

 

(Source: Instagram)

Recommended

PeepingMoon Exclusive