By  
on  

आजकल पूरा ध्यान बच्चों की फिल्म पर है - सनी देओल

आप कैसे इस फिल्म का हिस्सा बने?
देखिये कई दिनों से हम ऐसे सब्जेक्ट की खोज में थे जिसमें मैं और बॉबी एक साथ काम कर सकें, तभी मुझे किसी ने मराठी फिल्म  के बारे में बताया की वो तीन किरदारों की कहानी है और काफी हिट रही है, तो मैंने कहने सुनी और मुझे पसंद आयी| फिल्म का आईडिया बहुत पसंद आया. फिर हम सबने मिलकर फिल्म को बनाने की शुरुआत कर दी|
किरदार कैसा है ?
मेरा एक फौजी का किरदार है| घर में शादी का माहौल है लेकिन उस दिन कुछ ऐसी घटना घट जाती है जिसकी वजह से मुद्दा बढ़ने लगता है| तीनो किरदार एक फोटो में आ जाते हैं, जिनकी नसबंदी की खबर आती है... फिर कहानी आगे बढ़ती है|
यमला पगला दीवाना 3  कैसी होने जा रही है?
वो फिल्म हमने शुरू कर दी है| अपने बेटे की फिल्म कर रहा हूँ और साथ ही उस फिल्म की शूटिंग भी चल रही है|
दर्शकों का मिजाज बदल गया है?
उसकी तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देता, हमारी कोशिश कहानी पर ज्यादा रहती है| मुझे पता है की सीजन भी चल जाता है जैसे आजकल बायोपिक का सीजन है, तो यही कारण है की मैं बहुत ज्यादा नहीं सोचता हूँ|
बायोपिक का हिंसा नहीं बनेंगे?
मेरे पास एक अच्छा सा सब्जेक्ट है जिस पर रिसर्च वर्क काफी है. अभी उसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहूंगा| आने वाले सालों में जब बनाएंगे तो जरूर बतायंगे|
बेटे की फिल्म के बारे में बताएं?
मैं बस यही कहना चाहूंगा की फिल्म की शूटिंग हमने मनाली में शुरू कर दी है , पल पल दिल के पास , फिल्म का नाम है. हमें एक्ट्रेस भी मिल गयी है. फिल्म की शूटिंग मनाली , दिल्ली और बाकी जगहों पर है|
आपके डायलॉग्स लोगों को याद रहते हैं?
देखिये उस आजमाने में इतने चैनेल्स नहीं हुआ करते थे तो उस समय इतनी बातें भी नहीं होती थी, अब ये सबकुछ बदल गया है. अब उनकी खबरें भी बदल गयी हैं|
आने वाले फिल्में?
फिलहाल मैं अपने पहले बेटे की फिल्म बना रहा हूँ, फिर दूसरे बेटे की फिल्म बनाऊंगा| उसके बाद मैं समय समय पर अच्छी फिल्में बनाता रहूँगा| मेरी एनर्जी दोनों बेटों के लिए ज्यादा लगी हुयी है|
आपकी दिनचर्या क्या रहती है?
ज्यादातर मेरा काम की तरफ ही ध्यान रहता है| सभी चीजों का ध्यान देता रहता हूँ. सुबह जल्दी उठता हूँ, कसरत कर लेता हूँ|
फिल्म का प्रोमोशन करने जा रहे हैं?
जहां जहां भी टीम ने प्लान किया होगा... वहाँ पर जरूर जाऊँगा|
गुस्सा आता है?
मुझे कभी-कभी गुस्सा आता है लेकिन जिंदगी के ऊपर कभी भी गुस्सा नहीं आता|

Recommended

PeepingMoon Exclusive