By  
on  

'पोस्टर बॉयज की वजह से नींद नहीं आती ' श्रेयस तलपड़े'

अभी तो बस हालत ख़राब है, बस फिल्म के रिलीज का इन्तजार है| रातों को नींद नहीं आती, कुछ भी खा रहा हूँ| पूरा ध्यान फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में लगा हुआ है, एडिटिंग, डबिंग पर पूरा ध्यान है|
एन्जॉय कर रहे हैं?
जी बहुत, साल 2012 में ऐसा पल आया था की मेरी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं की, उसके बाद कई स्क्रिप्ट्स भी आयीं जो बहुत सही नहीं थी| हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश करता रहता हूँ| उस समय एक्टर के तौर पर मेरे पास कोई भी फिल्म नहीं थी, काफी नाखुश सा रहने लगा था लेकिन मैंने इस प्रोफेशन को खुद चुना है और यही सोचकर मैं उस समय पोस्टर बॉयज की मराठी स्क्रिप्ट को चुना और उसे प्रोड्यूस किया| फिल्म अच्छी चली और मुझे ख़ुशी हुई अब फिल्म को हिंदी में बना रहा हूँ, डायरेक्ट किया है और प्रोड्यूस भी कर रहा हूँ| अच्छा अनुभव रहा| मुझे अच्छा लग रहा है की कम से कम मैंने तय किया है|
अभी कहाँ व्यस्त हैं ?
अभी तो फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में ही लगा हुआ हूँ| गोलमाल 4 आगे है|
फिल्म की वजह से ऐसा क्या है जो आप नहीं कर पा रहे हैं?
वर्क आउट,टेबल टेनिस, क्रिकेट नहीं खेल पा रहा हूँ| लेकिन फिल्ममेकिंग को एन्जॉय कर रहा हूँ|
आगे क्या प्लान है?
अभी तो फिल्म रिलीज के ठीक बाद मैं हॉलिडे पर जाने वाला हूँ|
सफल फिल्म को हिंदी में रीमेक करना मुश्किल है?
देखिये काफी लिमिटेड ऑडिएंस ने इस फिल्म को देखा है पर हिंदी ऑडिएंस के लिए ये नयी बात है| तो शायद इस फिल्म को देखते हुए ऑडिएंस का एंटरटेनमेंट हो|
धरम जी फिल्म में नहीं हैं?
नहीं, कोई भी ऐसा सीन नहीं है, जबरदस्ती वाले शॉट लेना गलत होता है| उनका रोल होता तो प्रॉपर ही होता, कैमियो ठूंसा हुआ लगता| इसीलिए धरम जी का कोई रोल इस फिल्म में नहीं है|
आपका पहला पोस्टर कब आया था?
मुझे याद है जब इकबाल रिलीज होने वाली थी तो उस समय मैं बार बार मुक्त आर्ट्स के मंगेश को बार बार फ़ोन करके पूछता था की पोस्टर कब आने वाला है, और वो मुझे हमेशा कहता था की जब भी आएगा| मैं आपको जरूर बताऊंगा एक दिन उसने कहा की रात को 12 बजे फ़ोन करके बताया की रात को पोस्टर लगने जा रहा है, उसी समय मैं अपनी वाइफ के साथ बाइक पर बैठकर बर्फीवाला कॉलेज चला गया| और वहाँ कुछ लोग होर्डिंग लगा रहे थे| जब पूरा होर्डिंग रोल हुआ तो पूरा फ़िल्मी सीन था और इकबाल वाला पोज सामने आया| मैं और मेरी वाइफ दोनों एक दूसरे के गले लग गए|
फिल्म में नसबंदी के बारे में बहुत बातें हुई हैं ?
देखिये फिल्म में तीन लोगों की कहानी है और नसबंदी से रिलेटेड एक पोस्टर बाहर आ जाता है और कहानी में बहुत सारे ट्विस्ट टर्न्स आते हैं. हम चाहते हैं की पूरा परिवार इस फिल्म को देखे|

Recommended

PeepingMoon Exclusive