संजय गुप्ता के निर्देशन में बनीं जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की फिल्म 'मुंबई सागा' का टीजर जारी हो गया है. टीजर काफी शानदार लग रहा है. यह फिल्म अगले महीने 19 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. टीजर में एक्शन, पुलिस मुठभेड़ और अंडरवर्ल्ड की हुकूमत की झलक दिखाई दे रही है. टीजर में जॉन और इमरान बताते हैं कि कैसे बॉम्बे मुंबई बना.
फिल्म में अहम किरदार में जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, सुनील शेट्टी, जैकी श्राफ, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर और रोहित रॉय है. फिल्म को प्रोड्यूस भूषण कुमार प्रोड्यूस करेंगे.
इससे पहले संजय कांटे, मुसाफिर, जिंदा, शूटआउट एट लोखंडवाला, काबिल जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं. अब उनकी अगली फिल्म मुंबई सागा है.
When Bombay wasn't Mumbai,
And violence ruled the streets!
Get ready to witness the Saga of the Year.#MumbaiSaga, in Cinemas on 19th March. https://t.co/SlivdY1xAL— John Abraham (@TheJohnAbraham) February 24, 2021
बीच में ऐसी खबर थी कि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी लेकिन मेकर्स इसे सिनेमाघर में रिलीज करना चाहते हैं. एक इंटरव्यू में संजय गुप्ता ने फिल्म पर बात करते हुए कहा- '25 साल और 17 फिल्मों के बाद अब मैं अपनी ऑडियंस को कुछ बड़ा और अच्छा देने जा रहा हूं. मैं बहुत खुश हूं कि भूषण कुमार इस प्रोजेक्ट के लिए मुझ पर भरोसा कर रहे है. ये एक ऐसी कहानी है जिसे परदे पर आना बहुत जरूरी है.'
संजय ने इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं. साल 1994 में फिल्म 'आतिश' से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी.