पूर्व सीबीएफसी चीफ पहलाज निहलानी इरोटिक फ़िल्म जूली 2 का ट्रेलर लॉन्च करेंगे. पहलाज फ़िल्म के डिस्ट्रीब्यूटर बन इसका ट्रेलर लॉन्च करेंगे. बात दें, सीबीएफसी पद पर बने रहते हुए उन्होंने शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फ़िल्म 'जब हैरी मेट सेजल' में इंटरकोर्स जैसे शब्दों पर आपत्ति जताई थी. इसके लावा 'उड़ता पंजाब' और 'बाबूमोशाय बंदूकबाज़' में भी कई कट्स लगाए थें.
फिल्मों में लगतार कट्स लगाए जाने और हर फिल्म को अश्लील कहे जाने पर लोगो ने सोशल मीडिया पर उनका मज़ाक उड़ाना शुरू कर दिया था. इसके बाद उन्हें एकाएक पद से बर्खास्त कर दिया गया. पद से बर्खास्त होने के बाद लगता है निहलानी संस्कारी से असंस्कारी बन गए हैं. तभी तो फ़िल्म जूली 2 के डिस्ट्रीब्यूटर बने पहलाज ने फिल्म को बिना किसी कट के पास करने के लिए कहा है.
पहलाज को फ़िल्म के सीन से कोई आपत्ति नहीं है. फिल्म के निर्देशक दीपक शिवदसानी का कहना है कि निहलानी को ये फिल्म पसंद आई. उन्हें फ़िल्म के किसी भी सीन से कोई आपत्ति नहीं है और ये एक कंटेंट भरी फ़िल्म है. फिल्मों में संस्कारी फैसले को लेकर जाने जानेवाले निहलानी ने कहा कि फ़िल्म को 'ए' प्रमाणपत्र दिया जाना चाहिए. क्यूंकि इसमें कोई अश्लील सीन या डायलॉग नहीं है. इसके बाद लोगो ने उन्हें ट्विटर पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
बता दें, जूली 2 का ट्रेलर आ चूका है और ट्रेलर बहुत ही बोल्ड है. इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि फ़िल्म का ट्रेलर अगर इतना बोल्ड है तो फिल्म में लक्ष्मी राय बोल्डनेस की हदें पार करेंगी. साउथ इंडियन एक्ट्रेस लक्ष्मी इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. साउथ में लक्ष्मी का राय काफी पॉपुलर है और अब इस फिल्म से वो बॉलीवुड में भी अपना कहर ढाएंगी .