By  
on  

'टीचर्स डे' पर बिग बी ने शेयर की तस्‍वीर, दिया ये मैसेज

'टीचर्स डे' पर हर कोई अपनी-अपनी तरह से अपने गुरुओं को याद कर रहा है. अब बॉलीवुड कैसे पीछे रह सकता है. महानायक अमिताभ बच्‍चन ने टीचर्स डे पर यश राज फिल्म्स की सुपरहिट फिल्म 'मोहब्बतें' की अपनी सीरियस इमेज की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

अमिताभ बच्‍चन ने ट्वीट किया, 'टीचर्स डे! शुभकामनाएं… लेकिन हर दिन शिक्षक दिवस है.. हर सांस जो हम लेते हैं… एक सीख है.. हर सांस हमें शिक्षित करती है.'
https://twitter.com/SrBachchan

बॉलीवुड में कई फिल्‍मों में अमिताभ बच्‍चन ने अध्‍यापक की भूमिका निभाई है. फिल्म 'मोहब्बतें' और 'आरक्षण' में बिग बी एक अध्यापक का किरदार निभाते नजर आए थे.

महानायक अमिताभ बच्चन ट्विटर पर फॉलो किए जाने वाले भारत के सबसे बड़े अभिनेता बन गए हैं. उनके ट्विटर फॉलोवरों की संख्या 2.9 करोड़ हो गई है. 'शोले', 'दीवार', 'ब्लैक' और 'पीकू' जैसी हिट फिल्में देने वाले 74 साल के अमिताभ बच्चन ट्विटर फॉलोवर के मामले में शाहरुख खान (2.76 करोड़), सलमान खान (2.51 करोड़), आमिर खान (2.18 करोड़), प्रियंका चोपड़ा (1.89 करोड़) और दीपिका पादुकोण (2 करोड़) से आगे हैं.

अमिताभ बच्चन अभी अपनी दो फिल्मों- '102 नॉट आउट' और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' में व्यस्त हैं. फिल्म '102 नॉट आउट' में 2 दशकों के बाद अमिताभ अनुभवी अभिनेता ऋषि कपूर के साथ नजर आएंगे. विजय कृष्ण आचार्य 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' का निर्देशन कर रहे हैं. इस फिल्म में आमिर खान, कैटरीना कैफ और फिल्म 'दंगल' से सुर्खियों में आईं फातिमा सना शेख भी काम कर रही हैं. यह फिल्म 1839 में आए उपन्यास 'कन्फेशन्स ऑफ ठग्स' पर आधारित है. यह फिल्म 2018 में दिवाली पर रिलीज होगी.

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive