दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने शनिवार को एक स्क्रीनशॉट साझा किया जिसमें उनके पिता द्वारा सेंड किये गए मैसेज की झलक है, जिसमे उन्होंने अपने बेटे को कॉल बैक करने के लिए कहा है. बाबिल ने बताया है कि वह पुराने चैट्स को डिलीट कर रहे थे, जिनकी उन्हें जरुरत नहीं है, तभी उनकी नजर इस मैसेज पर गयी और वह उसे पढ़कर लगभग वापस मैसेज करने ही वाले थे.
इस मैसेज में इरफान खान ने बाबिल को लिखा,"तुम फोन ले आना साथ में, देख लूंगा." 17 मार्च 2020 के मैसेज में इरफान खान ने लिखा,"बाबिल जब जागो तो कॉल करना." और इसके अगले मैसेज में उन्होंने लिखा,"कॉल बैक करना बहुत जरूरी है."
(यह भी पढ़ें: इरफान को सपने में देखकर भावुक हुए बेटे बाबिल खान, कहा- 'आज आपने मुझे बताया आप मुझे छोड़ने वाले हैं')
इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए बाबिल ने लिखा है, "इसका स्तर बहुत ही गहराई से भरा है, जिसे मैं बता भी नहीं सकता. मैं अपने व्हाट्सएप से गैर-जरूरी चैट डिलीट कर रहा था और मुझे ये मिला. हे भगवान. ये मैसेज देखकर मैं उन्हें मैसेज करने वाला ही था जैसे 'मेरा भाई इधर ही है मेरे साथ."
(Source: Instagram)