By  
on  

पेट्रोल डीजल के मुद्दे पर ट्वीट करने पर यूजर ने शान को म्यूजिक को लेकर किया ट्रोल, सिंगर ने लगाई क्लास, कहा- 'तुम्हें संगीत की समझ है?

देख में इन दिनों चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के लेकर चर्चा हो रही है. इस मामले पर कई सेलेब्स में अपनी राय दे चुके है. हाल ही में सिंगर और कंपोजर शान ने भी पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम से परेशान होकर ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने सरकार से इसे लेकर सवाल पूछा था जिस पर यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे. इस दौरान एक यूजर ने शान के  सिंगिंग स्किल्स पर ध्यान केंद्रित करने की बात कह दी. जिसके बाद सिंगर ने यूजर की ऐसी क्लास लगाई कि यूजर खुद ही ट्रोल हो गया. 
दरअसल शान के ट्वीट पर उन्हें ट्रोल करते हुए यूजर ने लिखा कि, 'शान आप अपनी सिंगिंग स्किल पर ध्यान केंद्रित करें जिसे आपने खो दिया है. इस मामले में हस्तक्षेप करने की कोशिश ना करें जिसे आप समझ नहीं समझते हैं'. यूजर के इस कमेंट के बाद सिंगर ने करारा जवाब दिया. 
शान ने जवाब देते हुए कहा कि, 'मैं पूछ रहा हूं ताकी कोई मुझे समझा सके और क्या मैं पूछ सकता हूं कि संगीत को लेकर आपमें कितनी समझ है जो आप मुझे बता रहे...मैंने अपनी सिंगिंग स्किल खो दी है? अब शान के इस जवाब के बाद फैंस उनका जबरदस्त समर्थन कर रहे हैं और यूजर को ट्रोल कर रहे हैं.

टॉपलेस फोटोशूट करवाने पर ट्रोल हुईं 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स' फेम दिव्या अग्रवाल, एक्ट्रेस ने कहा- 'लोग पागल हो गए'

बता दें, इससे पहले पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने पर शान ने ट्वीट किया था कि, 'आखिर सरकार पेट्रोल पर जीएसटी क्यों नहीं लाती है. पेट्रोल पर इतना भारी भरकम टैक्स क्यों लागू किया जा रहा है. इसका कोई योग्य जवाब है? कृपया कोई मुझे इसे समझाने में मदद करे. उनके इस ट्वीट पर कई यूजर्स की प्रतिक्रिया सामने आई थी.

आपको बता दें कि मुंबई में पेट्रोल का मौजूदा भाव 97.34 रूपए प्रति लीटर है तो वहीं डीजल का 88.44 रूपए प्रति लीटर है. पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम पर इससे पहले बॉलीवुड के कई सितारे अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive