By  
on  

साल 1982 में आई 'अर्थ' की रीमेक पर बॉबी देओल, कहा- 'मैं बातचीत कर रहा हूं लेकिन अभी तक इस पर साइन नहीं किए हैं.'

साल 1982 में रिलीज़ हुई महेश भट्ट की पाथ-ब्रेकिंग ड्रामा फिल्म 'अर्थ' के रीमेक की तैयारी चल रही है. मूल फिल्म में मुख्य किरदार स्मिता पाटिल, शबाना आजमी और कुलभूषण खरबंदा ने निभाए थे. महेश भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म के रीमेक राइट्स अजय कपूर और शरत चंद्रा ने खरीदे हैं और इस नई अर्थ का निर्देशन रेवती करेंगे.एक लीडिंग डेली की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के रीमेक में में बॉबी देओल कुलभूषण खरबंदा वाला किरदार निभाते नजर आ सकते हैं. 

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए इस खबर की पुष्टि करते हुए बॉबी ने कहा, 'मैं बातचीत कर रहा हूं लेकिन अभी तक इस पर साइन नहीं किए हैं.' वहीं पहले खबर थी कि शबाना आज़मी के प्रतिष्ठित किरदार के लिए एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का चुनाव किया गया था, पर लेटेस्ट न्यूज ये है कि शबाना आज़मी के किरदार के लिए मेकर्स ने तापसी पन्नू को एप्रोच किया था पर अपने वर्क कमिटमेंट के चलते तापसी ने इस किरदार के लिए मना कर दिया. वहीं खबरों के मुताबिक स्मिता पाटिल की भूमिका निभाने के लिए जैकलीन फर्नांडीज को एप्रोच  किया गया था. 

Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2021: बॉबी देओल, सुष्मिता सेन और कियारा आडवाणी सहित इन सेलेब्स ने इवेंट में की शिरकत


वहीं बता दें कि, इससे पहले प्रोड्यूसर शरत रेवती को लेकर कह चुके है कि  इस फिल्म का निर्देशन करने के लिए बिलकुल सही चॉइज हैं. शरत ने बॉबी देओल को लेकर कहा था कि, 'हम बॉबी के लिए दो लुक्स पर काम कर रहे हैं. वह एक बहुत हैंडसम इंसान है और अच्छा अभिनेता भी जो अभी भी बॉलीवुड में अपनी जगह नहीं पहुंच सका है. इन दोनों लुक्स में से पहला वो होगा जब पूजा आखिर में इंदर को छोड़कर चली जाती है और दूसरा वो होगा जब इंदर पूजा से शादी कर लेता है लेकिन फिर कविता के प्यार में पड़ जाता है.'
(Source: TOI)

Recommended

PeepingMoon Exclusive