By  
on  

गोविंदा ने किया खुलासा, बताया- खुद लिखे थे अपने कई हिट्स सॉन्ग्स के लिरिक्स

बॉलीवुड के मल्टीटैलेंटेड एक्टर गोविंदा एक्टिंग के साथ डांसिंग में भी मास्टर है. अभी ये तो सब ही जानके होंगे की गोविंदा के स्टाइल, डांसिंग और एनर्जी को मैच कर पाना लगभग नामुमकिन है पर क्या आप ये जानते है कि एक्टिंग, डांसिंग के अलावा गोविंदा राइटिंग में भी माहिर है. जी हां ये सच है, हाल ही में रिएलिटी सिंगिंग शो इंडियन आइडल 12 में पहुंचे गोविंदा ने खुद इस बात का खुलासा किया. गोविंदा ने बताया कि उन्होंने अपनी फिल्मों के कई सुपरहिट गानों के लिरिक्स खुद लिखे थे. वहीं इस दौरान शो में शक्ति कपूर भी उनके साथ मौजूद थे.  शक्ति ने शो में इस बात का खुलासा किया कि उनका आइकॉनिक रोल 'नंदू' गोविंदा की वजह से ही फेमस हुआ था.

शो में निहाल और सायली, गोविंदा के पॉप्युलर सॉन्ग्स 'अखियों से गोली मारे' और 'व्हाट्स योर मोबाइल नंबर' और 'तुझको मिर्जी लगी' गाते हैं. कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस देखकर गोविंदा को अपने पुराने दिनों की याद आ जाती है. वह कहते हैं, '15-16 गाने ऐसे होंगे, जो मेरे पीक पीरियड पर शूट हुए थे. वे सभी गाने मैंने लिखे थे. मैं राइटर्स से कहा करता था माफी चाहता हूं पर कभी न कभी मैं कहूंगा कि ये गाने मेरे लिखे हुए हैं.' गोविंदा की इस बात को सुनकर शो के जजेस नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया शॉक्ड हो जाते हैं; शो में गोविंदा ने बताते हैं कि 'हटा सावन की घटा, बत्ती बुझा' डायलॉग को भी उन्होंने लिखा था.

नेपोटिज्म पर गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने कहा- 'नेपो-किड होती तो अब तक 30-40 फिल्में साइन कर लेती'

वहीं इसके बाद शक्ति कपूर ने अपनी फिल्मों के किस्से सुनाते हुए गोविंदा के टैलेंट के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि साल 1994 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म राजा बाबू के लिए नंदू का किरदार, गोविंदा ने उन्हें समझाया था. इस किरदार के लिए कैसे नाक से बोलना है और कैसे एक्टिंग करनी है, ये सब गोविंदा उन्हें समझाते थे. शक्ति कपूर ने कहा जब उन्हें नंदू के किरदार के लिए अवॉर्ड मिला, तब उन्होंने अवॉर्ड लेते हुए कहा था कि  यह अवॉर्ड उनका कम और गोविंदा का ज्यादा है.' 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive