By  
on  

प्रियंका चोपड़ा जोनस ने किया खुलासा, हॉलीवुड में एंट्री के बाद दक्षिण एशियाई लोगों की ओर से करना पड़ा था नकारात्मकता का सामना

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने हुनर का डंका बजवाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस अपनी बुक 'अनफिनिश्ड' को लेकर लगातार चर्चाओं में है. एक्ट्रेस हमेशा अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती है. प्रियंका ने अपनी बुक में भी अपने जीवन के कई पर्सनल प्रोफेशनल बातों के बारे में बताया है. वहीं हाल ही में ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनस ने एक इंटरव्यू में बताया है कि कई बार ऐसा भी हुआ है, जब दक्षिण एशियाई लोगों की ओर से ही उन्हें नकारात्मकता का सामना करना पड़ा है. इस बीच प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड सिनेमा में अपने करियर को लेकर बड़ी बात बोली है.

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में बीबीसी को इंटरव्यू दिया है. उन्होंने इस इंटरव्यू में अपने करियर के बारे में कई हैरान कर देने वाले खुलासे भी किए हैं. प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा किया है कि उन्हें अक्सर दक्षिण एशियाई समुदाय से नकारात्मकता का सामना करना पड़ता है. प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि वह और बहुत कम भूरे लोग हॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि बहुत सारे लोग उसकी सुरक्षा करते हैं, फिर भी उन्हें कई लोगों से नकारात्मकता का एहसास होता है.प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'मैंने देखा है कि कई लोग मुझे लेकर बचाव का रवैया अपनाते हैं, वो मुझे पसंद करते हैं, लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनमें मेरे लिए घृणा या निंदा की भावना है. ये लोग मुझे लेकर नकारात्मक हैं और वो भी बिना किसी कारण के.'

प्रियंका चोपड़ा जोनस की बलून ड्रेस पर बने 'बोरिया बिस्तर' मीम्स हुए वायरल, एक्ट्रेस बोलीं- 'मेरा दिन बना दिया'

प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका अभिनेत्री मिंडी कलिंग का जिक्र करते हुए आगे कहा, 'मैं कुछ महीने पहले मिंडी के बारे में बात कर रही थी और उनसे पूछ रही थी कि ऐसा क्यों है कि आपको अपने ही समुदाय से इतनी नकारात्मकता देखने को मिलती है। हॉलीवुड सिनेमा में बहुत कम भूरे लोग हैं, है ना? आप हमें अपनी उंगलियों पर गिन सकते हैं। हम जैसे लोगों के लिए और अधिक अवसर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। तो, हमारे लिए इतनी नकारात्मकता क्यों है?'


प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि जब उन्हें 2015 में क्वांटिको में अभिनय किया गया था, तो उन्होंने महसूस किया कि यह लोगों के लिए सामान्य बात नहीं थी कि हॉलीवुड के मुख्यधारा शो में एक भारतीय महिला हो सकती है'. उन्होंने अपने प्रति यह धारणा काफी समय से तक देखी है. लेकिन प्रियंका चोपड़ा अपने फैंस के प्यार और सपोर्ट का आभार व्यक्त करती हैं. 


बता दें कि प्रियंका ने अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ में अभिनय किया है. इसके अलावा उन्होंने ‘बेवाच’, ‘इजंट इट रोमांटिक’ और ‘ए किड लाइक जेक’ जैसी हॉलीवुड फिल्में भी की हैं.

(Source: BBC)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive