हाल ही में फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' के अभिनेता मधुर मित्तल पर उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड ने मारपीट और यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया थे. मधुर की पूर्व गर्लफ्रेंड ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. ये घटना 13 फरवरी की बताई जा रही है. वहीं पूरे मामले पर एक्टर मधुर मित्तल ने चुप्पी तोड़ी है. एक्टर ने अपने ऊपर लगे सेक्सुअल असोर्ट के सभी आरोपों को 'बेबुनियाद' बताया है.
मधुर इस समय जयपुर में एक प्रोजेक्ट को लेकर शूटिंग कर रहे थे. एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए मधुर ने कहा कि, 'जो बातें झूठी हैं, उनके बारे में सुनकर बेहद परेशानी होती है. मेरे व्हाट्सएप पर लगातार मैसेज आ रहे है. मेरे कैरेक्टर को गलत समझा जा रहा है. मुझे काम करने में दिक्कतें हो रही है. कई लोगों ने मुझे काम देने से कतरा रहे है. मैं सात साल की उम्र से अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य हूं और मीडिया में आ रही सभी रिपोर्ट से मुझे, मेरे परिवार और मेरा करियर सब प्रभावित हो रहा है, जितना आप सोच भी नहीं सकते मैं उतसे भी ज्यादा परेशान हूं. मैं सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि मीडिया में इन एकतरफा रिपोर्टों के माध्यम से मेरे बारे में कुछ निष्कर्ष ना निकाले. दोनों पक्षों को सुनें. मुझे कानून पर भरोसा है और जल्दी ही सच्चाई सबके सामने आ जाएगी.'
बता दें कि, रिपोर्ट्स के अनुसार, मधुर के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में मारपीट कर घायल करने और यौन दुर्व्यवहार के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता के वकील निरंजनी शेट्टी ने बताया था कि मधुर से उनकी मुवक्किल की मुलाकात पिछले साल यानी 2020 दिसंबर में हुई थी और महज 15 दिन के अंदर ही वह नशे में उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. इसके बाद उसने 11 फरवरी को मधुर से हर तरह का रिश्ता खत्म कर लिया. मधुर मित्तल बेहद गुस्सैल हैं. उनकी क्लायंट ने घटना से 2 दिन पहले 11 फरवरी को मधुर से सारे संपर्क खत्म कर दिए.
पीड़िता के वकील ने ये भी बताया कि मधुर बहुत गुस्से में थे और बिना किसी बातचीत के उनके कमरे में घुस गए. शिकायत में कहा गया है कि मधुर ने पीड़िता की गर्दन पकड़कर कई बार उन्हें थप्पड़ लगाए, बाल और कान खींचे और आंख के नीचे पंच कर दिया. शिकायत में इसे यौन हमला कहा गया है. वकील ने कहा कि पीड़िता के चेहरे, गर्दन, छाती, पसलियों, हाथों, पीठ, कान और आंखों में चोट आई है. इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि मधुर मित्तल के खिलाफ छेड़छाड़, यौन शोषण, यौन हमले के लिए हमने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच की जा रही है.
(Source: Free Press Journal/TOI)