नेपोटिज़म बॉलीवुड का सबसे विवादित मुद्दा बन गया है. दिन-ब-दिन ये सुलझने की बजाय उलझता जा रहा है और फिल्म इंडस्ट्री से रिश्ता रखनेवाला हर सितारा इसके दलदल में फंसता जा रहा हैं. इसकी शुरुवात करन जौहर के चैट शो 'कॉफी विथ करन' से हुई थीं. जहां बातचीत के दौरान मेहमान बनकर आयी कंगना ने करन जौहर को मूवी माफ़िया और 'भाई-भतीजावाद' कह दिया था.
करीना कपूर खान जो खुद फ़िल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती है. नेपोटिज़म विवाद पर पहली बार खुलकर बात की है. एक एंटरटेनमेंट मैगज़ीन से बात करते हुए करीना ने कहा कि 'नेपोटिज़म' सिर्फ इंडस्ट्री में ही नहीं हर फील्ड में है. बिज़नेस फैमिलीज़ में बच्चे बिज़नेस को आगे लेकर जाते हैं. राजनीति में के नेताओं बच्चे उनकी जगह लेते हैं. सिर्फ इंडस्ट्री में ही नेपोटिज़म नहीं हैं. बहुत सारे स्टार किड्स ऐसे भी है जो अपने माता-पिता जितना नहीं हासिल कर पाएं हैं तो मुझे समझ में नहीं आता कि लोग इस बारे में इतना क्यों बात कर रहे हैं.
मैगज़ीन से बात करते हुए आगे करीना ने बताया कि इंडस्ट्री एक निर्दयी जगह है यहाँ सिर्फ आपके टैलेंट की कद्र होती है, बहुत सारे बच्चें हमारे देश के नंबर वन सितारे होते, अगर रणबीर कपूर है तो रणवीर सिंह भी है, जो इंडस्ट्री से नहीं हैं. सच कहूँ तो नेपोटिज़म ओवररेटेड है. सिर्फ आपका एक मात्र टैलेंट ही आपको आगे लेकर जाएगा. यही एक कारण है कि कंगना रनौत एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं.अगर आलिया भट्ट है तो कंगना रनौत भी है. ये सिर्फ स्टार किड्स की बात नहीं होती.
करीना इन दिनों आने वाली फ़िल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग में व्यस्त है. कुछ दिन पहले फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग के लिए दिल्ली रवाना हुई. फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर, स्वरा भास्कर मुख्य भूमिका में हैं