बुधवार को आयकर विभाग ने कथित तौर पर टैक्स चोरी मामले में मुंबई में करीब 22 ठिकानों पर छापा मारा. फिल्ममेकर्स अनुराग कश्यप, विकास बहल और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के घर पर भी IT के छापे पड़े. इसके अलावा मधु मंटेना सहित कई और दिग्गजों के घर पर छापे पड़े. ये छापेमारी मुंबई और मुंबई के बाहर कुल 10 से ज्यादा जगहों पर की गयी.
फिलहाल तापसी और अनुराग पुणे में अपनी अगली फिल्म 'दोबारा' की शूटिंग कर रह हैं. कथित तौर पर पुणे के फाइव स्टार होटल में करीब 6 घंटे तक इनसे पूछताछ की गयी. बताया जा रहा है कि आज भी पूछताछ जारी रहेगी.
अनुराग कश्यप, विकास बहल और तापसी पन्नू के घर पर पड़ा इनकम टैक्स का छापा: Reports
सूत्रों के अनुसार, तापसी की पीआर कंपनी, KRI एंटरटेनमेंट पर एक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. कथित तौर पर, I-T विभाग ने लेन- दें के ट्रांसेक्शन्स देखें और जांच के लिए सबूत इकठ्ठा किए. कथित रूप से I-T विभाग उनकी कंपनियों के सभी व्यवसाय, वित्तीय लेनदेन, प्रतिभा और घटना प्रबंधन अनुबंधों की जांच करेगा.
कथित तौर पर, I-T विभाग ने जांच के लिए दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत जब्त कर लिए हैं. कहा जा रहा है कि छापेमारी के दौरान 3 लैपटॉप और 4 कंप्यूटर जब्त किए गए हैं. सूत्रों के अनुसार, तापसी और अनुराग के बैंक खातों और लॉकरों की आज जांच की जाएगी.