इरोस इंटरनेशनल ने अपनी अडवेंचर फिल्म 'हाथी मेरे साथी' का बहुप्रतीक्षित हिंदी ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है. कल यानी 3 मार्च को वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे के अवसर पर, निर्माताओं ने राणा दग्गुबाती , प्रभू सोलोमन, विष्णु विशाल, श्रीया पिलगाँवकर और ज़ोया हुसैन की फिल्म का तमिल और तेलुगु भाषा में ट्रेलर रिलीज़ किया था, जिसके बाद आज इसका हिंदी ट्रेलर भी दर्शकों के बीच आ गया है।
‘हाथी मेरे साथी’ एक ऐसे आदमी (राणा दग्गुबाती ) की कहानी है जो इकोसिस्टम की रक्षा करते हुए अपनी पूरी ज़िंदगी जंगल में बिताता है। लेकिन एक दिन कुछ बिजनेसमैन और नेता की नज़र उस जंगल पर पड़ती है और वो वहां 70 किलोमीटर की एक दीवार खड़ी कर देते हैं। इसके बाद यहां से शुरू होती है जंगल और हाथियों को बचाने की लड़ाई। जिसमें राणा दग्गुबाती का साथ देते हैं पुलकित सम्राट और ज़ोया हुसैन। ये फिल्म एक आदमी और एक हाथी के बीच रिश्ते की एक अंतहीन कहानी है।
इस फिल्म के तीनों वजर्न में राणा लीड रोल में नज़र आएंगे, जब्कि फिल्म के हिंदी वर्जन में उनके साथ पुलकित सम्राट, तमिल (कादान) और तेलुगु (अरण्य) वर्जन में विष्णु विशाल मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म में प्रतिभाशाली अभिनेत्री, श्रिया पिलगांवकर और जोया हुसैन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। राणा दग्गूबटी के लिए तीसरी हिंदी भाषा फिल्म होगी। इससे पहले वो ‘बाहुबली’ ‘द गाजी अटैक’ में नज़र आ चुके हैं।
कलछी, तवे के बदले में जब सायना नेहवाल ने हाथ में पकड़ी तलवार, 'सायना' का नया टीजर हुआ जारी
इरोस एसटीएक्स ग्लोबल कॉरपोरेशन के एक डिवीजन इरोस मोशन पिक्चर्स द्वारा फिल्म को निर्मित किया जा रहा है, यह भारतीय फिल्म उद्योग में एक स्थापित नाम है जो 40 वर्षों से अधिक का ट्रैक रिकॉर्ड रखता है।
यह पैन-इंडिया बहुभाषी फ़िल्म 26 मार्च 2021 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
(Source: Youtube)