By  
on  

तीन घंटे लाइन में लगकर सतीश शाह ने लिया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, राकेश रोशन ने भी लगवाया कोविड का टिका 

देश में लोगों को कोरोना का टिका लगाने का काम तेजी से चल रहा है फ्रंट लाइन वर्कर्स को टिका लगाने के बाद अब 60 साल से ज्यादा और 45 साल तक के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. एक मार्च से दूसरे फेज का टीकाकरण किया जा रहा है. हाल ही में अभिनेता सतीश शाह और रितिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने भी कोरोना वैक्सीन का पहला टिका लगवा लिया है.

फिल्मों और टेलीविजन के मशहूर अभिनेता सतीश शाह ने कोरोना का टिका लगवा लिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी. वैक्सीन लगवाने के लिए सतीश ने वीआईपी रास्ते से एंट्री न लेते हुए कॉमन मैं की तरह एंट्री ली, जिसके लिए उन्हें तीन घंटे लाइन में खड़ा रहना पड़ा.

सतीश शाह ने ट्विटर पर लिखा, 'कोविड 19 वैक्‍सीन के लिए  मैंने वीआईपी एंट्रेस का इस्‍तेमाल नहीं किया. टीका लेने के लिए करीब 3 घंटे तक लाइन में खड़ा रहा. बाहर तो काफी बवाल था, लेकिन अंदर सबकुछ अनुशासन के साथ होता दिखाई दिया. वीआईपी एंट्रेस नहीं लेने के लिए मुझे डांट भी पड़ी लेकिन आरके लक्ष्‍मण के कॉमन मैन की तरह व्‍यवहार करना अच्‍छा लगा.'

 

 
बता दें, पिछले साल सतीश कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 28 जुलाई को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. सतीश ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद ट्वीट कर नानावती अस्पताल के स्टाफ का भी शुक्रिया अदा किया था. उन्होंने लिखा, 'मेरे स्वास्थ्य को सामान्य करने के लिए लीलावती अस्पताल के स्वर्गदूतों को धन्यवाद नहीं दे सकता. भगवान आप सभी का भला करें. '

रितिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने भी लिया कोरोना वेक्सीन का डोज 

अभिनेता और निर्देशक राकेश रोशन ने भी कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए दी है. कोरोना वैक्सीन का डोज लेते हुए उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कोविशिल्ड की पहली खुराक ले ली, आगे बढ़ो. फोटो में वह थंब्स अप करते दिखाई दे रहे हैं. 

 

 

 

(Source: Twitter)

Recommended

PeepingMoon Exclusive