By  
on  

Birthday: इन वजहों से हैं अक्षय कुमार असली 'ख‍िलाड़ी'

बॉलीवुड में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले अक्षय कुमार का आज बर्थडे है. आज ये 50वां बर्थडे मना रहे हैं. इस साल 2017 में अक्षय को उन्हें फिल्म 'रुस्तम' के लिए नेश्नल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. साल 1991 में फिल्म 'सौगंध' से अपने करियर की शुरूआत करने वाले अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस के सबसे कमाई करने वाले स्टार हैं. साल 2016 में अक्षय की तीन फिल्में आईं जिनकी वजह से अक्षय 3000 करोड़ कमाने वाले पहले बॉलीवुड स्टार बने. अक्षय ने बॉलीवुड में बिना किसी गॉडफादर के जगह बनाई है. आइए जानते अक्षय में क्‍या खास बातें है जो उन्‍हें और एक्‍टर से अलग बनाते हैं और उन्‍हें 'खिलाड़ी' का टैग दिलाती हैं'...

पक्‍के देश भक्त की छवि
1993 में आई फिल्म 'सैनिक' में अक्षय ने एक देशभक्त सैनिक का रोल निभाया. देशभक्ति के रोल्स का जो सफर उस समय शुरू हुआ वो 'हॉलीडे' (2014), 'बेबी'(2015) और 'नाम शबाना' (2017) के साथ आज तक बदस्तूर जारी है. छब्बीस साल के अपने करियर में अक्षय बीस से भी ज्यादा ऐसी फिल्मों में देशभक्त पुलिस वाले या वीर सिपाही की भूमिका निभा चुके हैं.

हिट और फ्लॉप फिल्मों के बावजूद नहीं मानी हार
26 साल के फिल्मी करियर में अक्षय ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. हिट फिल्मों के साथ ही उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में दी. उन्होंने 'डांसर' (1991), 'मिस्टर बॉन्ड' (1992), 'खिलाड़ी' (1992), 'मोहरा' (1994), 'इक्के पे इक्का' (1994), 'सबसे बड़ा खिलाड़ी'(1996), 'संघर्ष' (1999), 'हेराफेरी' (2000), 'अजनबी' (2001), 'आवारा पागल दीवाना' (2002), 'एतराज' (2004), 'वेलकम' (2007), 'हाउसफुल' (2010), 'बेबी' (2015), 'ब्रदर्स' (2015), टॉयलेट: एक प्रेमकथा (2017) सहित कई फिल्मों में काम किया है. आपको शुरू से लेकर अब तक के अक्षय के अलग-अलग लुक्स की फोटोज दिखाने जा रहे हैं.

इन कॉमेडी फिल्‍मों में झंडा गाड़ा
अक्षय अपनी पीढ़ी के स्टार्स में एक मात्र ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपनी एक्शन इमेज को तो बरकरार रखा ही, साथ ही कॉमेडी में भी अपना झंडा गाड़ा है. साल 1997 में आई डेविड धवन की फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी से अक्षय ने कॉमेडी फिल्मों में कदम रखा. ये वो दौर था जब सुपरस्टार खुद कॉमेडी के रोल नहीं करते थे बल्कि ऐसे रोल जॉनी लीवर, कादर खान और शक्ति कपूर करते थे. 'आवारा पागल दीवाना' (2002), मुझसे शादी करोगी (2004),
गरम मसाला (2005) और फिर हेरा फेरी (2006) जैसी फिल्मों से वे दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे. 2007 में अनीस बज़मी की फिल्म 'वैलकम' ने कामयाबी के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले और वह उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही. 2008 में भी बज़मी की एक और फिल्म 'सिंह इज़ किंग' में भी अक्षय के हैप्पी सिंह का किरदार लोगों को खूब भाया और यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर सिद्ध हुई.

लीक से हटकर फिल्मों से बनी पहचान
अक्षय ने न केवल कॉमेडी में बल्कि समय-समय पर लीक से हट कर बनने वाली फिल्मों में भी अपना हाथ आजमाया है. इनमें संघर्ष (1999), तसवीर 8X10 (2009), और ओएमजी (2012) प्रमुख हैं. इसके साथ अक्षय ने 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' जैसी सामाजिक सरोकार वाली फिल्म करके यह दिखा दिया है कि वे तीनों खानों की तरह किसी खास इमेज में टाइपकास्ट नहीं हैं बल्कि हर तरह का रोल निभाना जानते हैं.

​फिटनेस
बॉलीवुड का यह सुपर खिलाड़ी मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बेल्ट है और फिटनेस फ्रीक भी. अक्षय उम्र के पांच दशक पूरे कर लेने के बाद भी अनुशासन भरा जीवन जीते हैं जिसमें वे खाने पीने का खयाल रखते हैं और एक्सरसाइज करना कभी नहीं भूलते. साथ ही वे किसी भी तरह के नशे और धूम्रपान से कोसों दूर रहते हैं.

लवर बॉय
इस ढाई दशक लंबे फिल्मी करियर में अक्षय का नाम उनकी कई को स्टार्स से जोड़ा गया जिनमें पूजा बत्रा, आयशा जुल्का, रेखा, रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी शामिल हैं. शिल्पा और रवीना ने अपने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि अक्षय कुमार ने दोनों को एक ही मंदिर ले जा कर सगाई की थी. यही नहीं 2003-04 ट्विंकल खन्ना के साथ शादी के कई साल बीत जाने के बाद प्रियंका चोपड़ा के साथ भी उनके अफेयर के चर्चे आम रहे.

Recommended

PeepingMoon Exclusive