By  
on  

तापसी पन्नू ने बताया, आईटी छापे की खबर सुन घबरा गए थे माता- पिता, समझ नहीं आ रहा था कि कैसे महसूस करना है'  

पिछले हफ्ते तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के घर और ऑफिसेस पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड पड़ी थी. उस समय अनुराग और तापसी अपनी आगामी फिल्म 'दोबारा' की शूटिंग कर रही थी. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में तापसी ने अपने यहां पड़े आईटी छापे के अलावा, वूमेंस डे और अपने फिल्मी सफर के बारे में खुलकर चर्चा की.

बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में तापसी ने बताया कि उन्हें और उनके परिवार को समझ नहीं आया कि आईटी रैड पर किस तरह रियेक्ट किया जाए. उन्होंने कहा, 'मैं कुछ दिनों से उपलब्ध नहीं थी लेकिन छापेमारी के वक्त मैं बिल्कुल ठीक थी. मेरा परिवार ठीक है और वे लोग भी मुझसे यही सवाल पूछ रहे हैं कि क्या मैं ठीक हूं? और जवाब में मैं भी उनसे यही पूछ रही हूं. यह कुछ ऐसा ही है कि हमें पता है कि कुछ हुआ तो है लेकिन हमें नहीं पता है कि इसे कैसे महसूस करना है.'

अपनी इमेज के बारे में तापसी ने कहा, 'मैंने जैसी भी अपनी इमेज बनाई है वह बहुत मेहनत से बनाई है. अब लोग मुझे देख सकते हैं कि मैं क्या हूं और यह कोई मुखौता नहीं है. मेरी ईमानदारी मुझे कॉन्फिडेंस देती है और निडर बनाती है. यह अच्छी बात है कि आप अपनी बात ईमानदारी से रखें मगर इसमें किसी को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए. यहां तक कि अगर कोई मुझे टारगेट भी कर रहा है तो मैं उसे उसी की भाषा में जवाब नहीं दे सकती. अगर ऐसा करें तो हम में और उनमें अंतर ही क्या रह जाएगा. मैं हमेशा गलत को गलत कहूंगी मगर इसके लिए किसी की तरफ उंगली नहीं उठाऊंगी. '

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

 

अपने फिल्मी सफर के बारे में तापसी ने कहा, 'एक समय पर मेरे परिवार के लोग इस प्रफेशन में आने से डरते थे. उस समय एक मिडिल क्लास की लड़की का मॉडलिंग में आना बहुत अच्छा नहीं माना जाता था. मेरी फैमिली तो मुझे अपने फ्रेंड्स के घर भी रात को नहीं रुकने देते थे. यहां अकेला रहना तो उनके लिए बहुत बड़ी बात थी. बाद में मेरी बहन शगुन मुंबई में मेरे साथ रहने आ गई. मेरे पिता ने सोचा था कि मेरा फिल्मी करियर जल्द ही खत्म हो जाएगा, मगर अब मैंने अपने परिवार की सोच को बदल दिया है.'

जब तापसी के घर पर आईटी विभाग ने छापा मारा तब एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड माथियास ने ट्विटर पर लिखा, 'खुद को थोड़ी उथल-पुथल में देखना.  कुछ महान एथलीटों के लिए कोच के रूप में पहली बार फ्लैग ऑफ इंडिया का प्रतिनिधित्व करना, इस बीच आईटी विभाग तापसी के घर पर छापा मार रहा है, उनके परिवार विशेष रूप से माता-पिता पर इसका अनावश्यक तनाव हो रहा है.'

Recommended

PeepingMoon Exclusive