By  
on  

वीडियो: वूमेंस डे पर परिणीति चोपड़ा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'साइना' का ट्रेलर हुआ जारी, नंबर वन बनने की लगन ने दिलाया अलग मुकाम  

परिणीति चोपड़ा की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म एथलीट साइना नेहवाल की स्पोर्ट्स जर्नी पर आधारित साइना की बायोपिक का ट्रेलर जारी हो गया है. 2 मिनट 18 सेकंड के ट्रेलर में साइना के बचपन से लेकर वर्ल्ड चैम्पियन बनने तक की कहानी को मेकर्स ने दिखाने की कोशिश की है. 

फिल्म के बारे में डायरेक्टर अमोल गुप्ते का कहना हैं, 'सायना ने लाखों महिलाओं को उड़ान भरने के लिए प्रेरित किया है और आज देश में एक मजबूत महिला आइकन का एक सच्चा उदाहरण है. परिणीति ने साइना का प्रामाणिक रूप से प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुत प्रयास किया है.'

साइना नेहवाल ने की अपनी बायोपिक में परिणीति चोपड़ा के लुक की तारीफ, कहा- 'मिनी साइना'

साइना नेहवाल कहती हैं, 'फिल्म में सब कुछ काफी असली है. मैंने अपने जीवन में जो कुछ भी हासिल किया है, यह मेरे परिवार के निरंतर समर्थन के कारण ही संभव हो पाया है. इतने बड़े खेल का हिस्सा होना मेरे लिए बेहद गर्व की बात है, जिसे मैं बहुत प्यार करती हूं और अपने सपने को हासिल करते हुए अपने देश को बेहतर मुकाम पर पहुंचाने में योगदान देती हूं परिणीति एक शानदार एक्ट्रेस हैं. जब हम मिले, तो हमें पता ही नहीं चला कि हम दोनों कब घुल-मिल गए. मैं टीम को फिल्म के लिए शुभकामनाएं देती हूं और उम्मीद करती हूं कि हर कोई अपने सपनों को जरूर पूरा करे.'

परिणीति कहती हैं, 'साइना नेहवाल जैसे किसी व्यक्ति को स्क्रीन पर बयान करना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. वे एक लेजेंड हैं और मैं इस बात को लेकर बहुत डरी हुई थी कि लोग कैसी प्रतिक्रिया देंगे लेकिन मैं दुनिया भर से मिल रहे प्यार से अभिभूत हूं.

भूषण कुमार का कहना हैं, 'साइना न केवल सायना नेहवाल की सफलता की यात्रा के बारे में एक फिल्म है, बल्कि हर उस महिला के बारे में भी है जो अपने सपने को हासिल करने के लिए लड़ती है और सभी बाधाओं पर अपनी अटूट भावना रखती है.'

फिल्म साइना को टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार और फ्रंट फुट पिक्चर्स के सुजय जयराज और राकेश शाह द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है, जिसे 26 मार्च 2021 को रिलीज किया जाना तय है.

 

 ;

Recommended

PeepingMoon Exclusive