By  
on  

सेंसर का 'सिमरन' को फरमान, सेक्‍स स‍ीन के दौरान ना हो आवाज!

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत हाल ही में दिए इंटरव्‍यू की वजह से खबरों में छाई हुई है. साथ ही फिल्‍म 'स‍िमरन' के भी प्रमोशन में भी जुटी हुई हैं. 15 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्‍म को सेंसर बोर्ड ने दस कट दिए हैं.

फिल्म के क्रिएटिव टीम के एक मेंबर ने बताया है कि फिल्म में कंगना जिस कैरेक्टर को निभा रही हैं वो दिल से बोलती है वो बोलने से पहले नहीं सोचती इसलिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने बताया फिल्म में कंगना के कैरेक्टर को किसी तरह से फिल्टर नहीं किया गया है, लेकिन फिल्म देखने के बाद सीबीएफसी ने फिल्म में गाली और अन्य आपत्तिजनक शब्द के इस्तेमाल पर रोक लगाने को कहा है.

बताया जा रहा है कि फिल्म में इस्तेमाल अभद्र शब्दों को कट करने लिए कहा गया है. सेंसर बोर्ड का कहना है कि महिला का अपमान करने वाले शब्द या इशारों को फिल्म से हटाया जाना चाहिए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबि‍क फिल्म में इंटीमेट सींस के दौरान इस्तेमाल हुए बैकग्राउंस म्यूजिक की टोन को भी हल्का रखने की सलाह मेकर्स को दी गई है. इन कट के साथ फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया गया है

फिल्म की कहानी एक गुजराती लड़की सिमरन के इर्द-गिर्द घूमती है. हालांकि रिपोर्ट्स की मानें, तो फिल्म की कहानी पंजाबी लड़की संदीप कौर की असल जिंदगी से प्रेरित है. संदीप कौर फिलहाल अमेरिका की जेल में बंद हैं. संदीप कौर पर बैंक से चोरी करने का आरोप है. जुए में बुरी तरह से हारने के बाद कर्ज में डूबी संदीप कौर ने डकैती का सहारा लिया था. कंगना का किरदार इस फिल्म में काफी बेबाक, बिंदास और अल्हड़ है. उनके किरदार सिमरन को जुआ खेलने और चोरी करने की बुरी लत है.

इससे पहले कंगना रनौत फिल्म 'रंगून' में दिखी थीं. इस फिल्म से कंगना को काफी उम्मीदें थीं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसे ठंडा रिस्पॉन्स मिला.

 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive