By  
on  

FIAF 2021 अवार्ड पाने वाले भारतीय सिनेमा के पहले कलाकार होंगे अमिताभ बच्चन, क्रिस्टोफर नोलन और मार्टिन स्कॉसीजी ने दी बधाई

कई इंटरनेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर चुके महानायक अमिताभ बच्चन को एक बार फिर इंटरनैशनल प्लैटफॉर्म पर सम्मानित किया जाएगा. इस बार बिग बी को फिल्म आर्काइव्स और म्यूजियम के दुनिया भर के संगठन इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स (FIAF) द्वारा प्रतिष्ठित 2021 एफआईएएफ अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. इस पुरस्कार का आयोजन वर्चुअल तरीके से 19 मार्च को किया जाएगा. इस अवॉर्ड से अमिताभ को मशहूर इंटरनेशनल डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन और मार्टिन स्कॉसीजी सम्मानित करेगे. वहीं क्रिस्टोफर नोलन और मार्टिन स्कॉसीजी ने अमिताभ बच्चन को इस अवार्ड से सम्मानित होने पर बधाई भी दी है. 

अमिताभ बच्चन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, 'मैं एफआईएएफ 2021 अवार्ड प्राप्त करने के लिए बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. हमें इस विचार को मजबूत करना चाहिए कि फिल्म संग्रह उतना ही आवश्यक है जितना कि फिल्म निर्माण. मुझे आशा है कि हम फिल्म उद्योग और सरकार में अपने सहयोगियों से इसके लिए आगे समर्थन हासिल करने में सक्षम रहेंगे, जिससे हम अपने सपने को साकार कर सकें. एक ऐसा केंद्र बनना सकें जो हमारी शानदार फिल्म विरासत को संरक्षित और प्रदर्शित करेगा.'

'ब्रह्मास्त्र' की टीम रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन ने वर्ल्ड किडनी डे से पहले अपने अंगों को दान करने का लिया संकल्प


अमिताभ को FIAF से जुड़े हुए फइल्म हैरिटेज फाउंडेशन ने नॉमिनेट किया था जिसकी स्थापना फिल्ममेकर और आर्काइविस्ट शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने की थी. 19 मार्च को एक वर्चुअल इवेंट आयोजित किया जाएगा और इसी इवेंट में यह अवॉर्ड अमिताभ को दिया जाएगा. अमिताभ को यह अवॉर्ड वर्ल्ड फिल्म हेरिटेज के संरक्षण में उनके समर्पण और योगदान के लिए दिया जाएगा. अमिताभ इस अवॉर्ड को पाने वाले पहले भारतीय होंगे.
अमिताभ से पहले 2001 में मार्टिन स्कॉसीजी, 2003 में इंगमार बर्गमैन और 2017 में क्रिस्टोफर नोलन को यह अवॉर्ड मिल चुका है. वहीं बता दें कि, अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी कई फिल्मों लेकर सुर्खियों में हैं. इस साल अमिताभ की दो फिल्मों झुंड और चेहरे की रिलीज डेट घोषित कर दी गई है, जो सिनेमाघरों में रिलीज होंगी. वहीं अभी अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट अनाउंसमेंट होना बाकी है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive