By  
on  

कैंसर की चौथी स्टेज पर एक्टर टॉम ऑल्टर, अस्पताल में भर्ती

थिएटर और टेलीविज़न अभिनेता टॉम आल्टर कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से जूझ रहे है. 67 साल के टॉम बोन (त्वचा) कैंसर के चौथी स्टेज पर हैं और मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. टॉम के बेटे जेमी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि टॉम हड्डियों के कैंसर से नहीं त्वचा के कैंसर से पीड़ित हैं."  पिछले साल टॉम को इस स्थिति के कारण अंगूठा कटवाना पड़ा था.

जेमी ने बताया कि इस समय उनके पिता कैंसर की फोर्थ स्टेज में है. टॉम को पिछले हफ्ते मुंबई के सैफी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने कहा, 'वह इस रोग से जूझ रहे हैं और वह इससे बाहर निकलने का मनोबल दिखा रहे हैं. उनका शरीर बिल्कुल ठीक तरह से काम कर रहा है. डॉक्टर इससे बहुत खुश हैं. पिछले एक हफ्ते में उन्हें उस स्थिति में लाया गया है, जहां डॉक्टर अगले दौर का इलाज शुरू कर सकते हैं.'

जेमी ने आगे बताया कि उनका परिवार इस मामले में प्राइवेसी चाहता है. टॉम ऑल्टर की लघु फिल्म 'द ब्लैक कैट' के निर्देशक और निर्माता भार्गव सेकिया ने बताया कि टॉम को फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के लिए पिछले हफ्ते मसूरी बुलाया गया था लेकिन वह अपनी इस हालत के कारण नहीं पहुंच पाए.

आल्टर करीब 170 फिल्मों में नजर आए हैं साथ ही 'शक्तिमान' और 'जबान संभाल के' जैसे पॉपुलर टीवी शो में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. सत्यजित रे के साथ शतरंज के खिलाड़ी में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनकी फिल्म आल्टर भी अभी के लिए रोक दी गई है. साथ ही उन्होंने अपने कई इवेंट्स और अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन में जाना भी कैंसल कर दिया है. उनके परिवार में उनके दो बच्चे हैं जो इस वक्त उनके इलाज में उनके साथ ही हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive