By  
on  

परेश रावल, हेमा मालिनी, अनुपम खेर समेत इन सेलेब्स ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, शेयर किया एक्सपीरियंस

देश में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण लगना शुरू हो गया है. कई बॉलीवुड सेलेब्स को कोविड-19 टीके की पहली खुराक मिल चुकी है, जिनमें परेश रावल, अनुपम खेर, हेमा मालिनी, सतीश शाह, जितेन्द्र, कमल हासन, फिल्म निर्माता राकेश रोशन उनती पत्नी, अर्चना पूरन सिंह और कॉमेडियन जॉनी लीवर शामिल हैं.

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने कोविड-19 का टीका लगवा लिया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस टीके की पहली खुराक ले ली है. 66 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर टीके की पहली खुराक प्राप्त करने का एक वीडियो साझा किया. खेर अनुपम ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'मैंने कोविड​​-19 टीके की पहली खुराक ले ली. भारत के सभी डॉक्टरों, चिकित्सा कर्मियों, वैज्ञानिकों और भारत सरकार को इसे संभव बनाने के लिए धन्यवाद.

रणबीर कपूर हुए कोरोना पॉजिटव, मां नीतू कपूर ने दी जानकारी

वहीं परेश रावल ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, 'वी का मतलब है वैक्सीन, सभी डॉक्टरों, नर्सों, फ्रंट लाइन के हेल्थ केयर वर्कर्स और नरेंद्र मोदी को मैं धन्यवाद करता हूं". फोटो में आप देख सकते हैं उनके चेहरे पर स्माइल नजर आ रही है, साथ में वे विक्ट्री का निशान दिखते नजर आ रहे हैं. 
 

वहीं अर्चना पूरन सिंह ने भी कोरोना वैक्सीन लगाते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है, जिसमें वह बता रही हैं कि वह सुबर बहुत जल्दी उठीं. उनके बेटे आयुष्मान ने कोविड वैक्सीन के लिए CoWin वेबसाइट पर रजिस्टर करवाया. खुशकिस्मती से उसी दिन कोरोना वैक्सीन के लिए अपॉइंटमेंट मिल गया, जिस दिन रजिस्टर किया था. अर्चना ने बताया कि उन्हें 7 हिल्स हॉस्पिटल में बीएमसी की टीम ने वैक्सीन लगाया। पूरे प्रॉसेस में सिर्फ 15 मिनट लगे। फैन्स अर्चना पूरन सिंह की तारीफ कर रहे हैं और इस वीडियो के जरिए अन्य लोगों को मोटिवेट करने के लिए उनका शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

(Source: Instagram'Twitter) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive