फोटोज: नुशरत भरुचा, अली फजल और फातिमा सना शेख ने अटेंड की राजकुमार राव, जान्हवी कपूर और वरुण शर्मा की फिल्म 'रूही' की स्क्रीनिंग 

By  
on  

Jio Studios & Maddock Films अपनी मोस्ट अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म 'रूही' को इस गुरुवार (11 मार्च 2021) को रिलीज़ करने के साथ सिनेमा के जादू को वापस लाने के लिए पूरी तरह तैयार है.

मंगलवार को फिल्म के मेकर्स ने इंडस्ट्री फ्रेंड्स के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. रूही की कास्ट राजकुमार राव, वरुण शर्मा, निर्माता दिनेश विजान मृगदीप सिंह लांबा, निर्देशक हार्दिक मेहता के साथ बाकी सेलेब्स जैसे जावेद अख्तर, बोनी कपूर, प्रतीक गांधी, नुसरत भरुचा, अली फजल, फातिमा सना शेख, फिल्ममेकर आनंद एल राय दिखाई दिए. 

रूही को हार्दिक मेहता ने निर्देशित किया है तो वहीं मृगदीप सिंह ने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है.  

Recommended

Loading...
Share