कई बार कई सेलेब्स अपनी निजी जिंदगी के बारे में हैरान कर देने वाले खुलासे करते रहते हैं. हाल ही में श्रुति हासन ने ट्रोलिंग का शिकार होने के साथ लाइफ में उन सभी चीजों पर खुलकर बात की, जिनके होने से उन्हें गहरा फर्क पड़ा. अन्होंने कहा है कि वह स्टेज फोबिया से गुजर चुकी हैं. जिसके चलते उन्हें डर और घबराहट होती थी. अभिनेत्री ने अब खुलासा किया है ट्रोलिंग की वजह से निराश और परेशान महसूस करने लगी थीं. घबराहट होने के चलते किस तरह उन्होंने थेरेपी ली और शुरुआती करियर में उन्हें किस तरह का स्टेज फोबिया होता था.
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए श्रुति हासन ने कहा कि, 'कई सालों बाद मैं ठीक हो सकी. इन चीजों से बाहर आ सकी. घबराहट की वजह केवल एक थी, वह कुछ चीजों को लेकर ट्रॉमा महसूस करने लगी थी. बचपन में मुझे थोड़ा प्रतिस्पर्धी ऊर्जा महसूस कम होती थी. मैं नकारात्मकता से ज्यादा घिरी रहती थी. मेरे अंदर लंबे समय तक स्टेज फोबिया रहा.'
श्रुति हासन ने आगे कहा, 'कुछ वक्त तक तो मैं कुछ चीजें इसलिए नहीं कर पाती थी क्योंकि मुझे लगता था कि मेरी छवि खराब होगी. मेरे अंदर जज होने का डर नहीं था, मेरे अंदर डर था कि मुझे अपनी परेशानी खुद इकट्ठा करनी है. मैं खुद को ठीक महसूस करवाना चाहती थी. हर इंसान के लिए कुछ भी ट्रिगर पॉइंट हो सकता है, मेरे लिए यह था. मेरे माता-पिता मुझे जज नहीं करेंगे, लेकिन इससे कई चीजें समझ आती हैं. मेरे लिए शुरुआत में किसी के लिए बात करना काफी मुश्किलों भरा रहा.'
(Source: PinkVilla)