खबर है कि फिल्म 'फन्ने खां' में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ रोमांस करने के लिए आर. माधवन ने मेकर्स से मोटी रकम की मांग की. माधवन ने अपने किरदार के लिए 1.5 करोड़ रुपये मांगे जिसे सुन निर्माताओं के होश उड़ गए. सूत्रों की माने तो मेकर्स लिमिटेड बजट में फिल्म बनाना चाहते हैं और ऐसे में 15 दिन की शूट के लिए इतनी बड़ी रकम देना उनके बजट से बाहर था. जिसके बाद आपसी सहमति से माधवन और मेकर्स ने इस प्रोजेक्ट से दूर हो जाना बेहतर समझा.
सूत्रों की मानें तो कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा ने अक्षय ओबेरॉय से लेकर कार्तिक आर्यन तक कई नौजवान कलाकारों के ऑडिशन लिए, लेकिन कोई इस किरदार के लिए फिट बैठता नजर नहीं आया. अंत में फिल्म के निर्माता राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने ऐश्वर्या के अपोजिट एक नए किरदार को कास्ट करने का फैसला किया. निर्देशक ने पहले आदिल इब्राहिम को फिल्म में लेना चाहा जो साउथ फिल्मों के जाने-माने सुपरस्टार है लेकिन ये नाम भी उनकी उम्मीदों पर खरा ना उतरा. सूत्रों की मानें तो ऐश्वर्या नहीं चाहती थी कि फिल्म में आदिल इब्राहिम को उनके अपोजिट कास्ट किया जाए.
बता दें, फिल्म में ऐश्वर्या और अनिल कपूर मुख्य किरदार में हैं और दोनों की जोड़ी फिल्मी परदे पर 17 साल बाद एक साथ दिखाई देगी. किरदार को बेहतर बनाने के लिए अनिल ने अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट किया है. उन्होंने अपने बालों में व्हाइट पेपर इस्तेमाल किया है जिससे उनके बाल सफेद नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपने नए लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की है. अनिल के इस लुक में उनकी उम्र का अंदाजा लगाया जा सकता है.
ऐश्वर्या और अनिल की आखिरी फिल्म साल 2000 में आई 'हमारा दिल आपके पास है' थी और अब एक बार फिर ये जोड़ी बड़े परदे पर एक साथ दिखेगी.