By  
on  

बिना किसी कट के पास हुई 'संस्कारी' निहलानी की 'जूली 2'

पूर्व सीबीएफसी चीफ पहलाज निहलानी एक बार सुर्खियों में है. खबर है कि दीपक शिवदसानी की फिल्म 'जूली 2' बिना किसी कट के सेंसर बोर्ड द्वारा पास की गई है. बता दें, पहलाज निहलानी 'जूली2' के डिस्ट्रीब्यूटर है और एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वो ही हुआ जिसकी मैं उम्मीद कर रहा था, अगर मैं सीबीएफसी चीफ होता तो 'जूली 2' को बिना किसी कट के 'A' सर्टिफिकेट के पास करता. यह एक एडल्ट फिल्म है और इसे सभी एडल्ट बच्चे और फैमिली मेंबर्स देख सकते है और ये फिल्म भी एक एडल्‍ट सब्‍जेक्‍ट पर है-बॉलीवुड में नए लोगों के शोषण और संघर्ष की कहानी.
'संस्कारी' पहलाज निहलानी का कहना है कि फिल्म में कोई अश्लीलता नहीं है और ना ही कोई डबल मीनिंग डायलॉग है. जैसा कि मैंने कहा की ये एक एडल्ट फिल्म है और सीबीएफसी ने बहुत ही सही फैसला लिया है.'
बता दें, पहलाज निहलानी हमेशा फिल्मों में संस्कारी फैसले को लेकर जाने जाते थे. हर फिल्म में कट्स लगाए जाने और अश्लील कहे जाने के लिए वो पॉपुलर थे. जिसके चलते कई बार सोशल मीडिया पर लोगों ने उनका मजाक भी उड़ाया है.
'जूली 2' में भी कई बोल्ड और हॉट सीन है. अब पता नहीं आर्दशवादी पहलाज को ये फिल्म संस्कारी कहां से लग रही है जो बिना किसी कट के सेंसर बोर्ड से पास हुई है. फिल्म में साउथ इंडियन एक्ट्रेस लक्ष्मी राय लीड रोल में है और इस फिल्म में वो बोल्डनेस की सारी हदें पार करती दिखेगी.
'जूली 2' 2004 में फिल्म 'जूली' का सीक्‍वल है. फिल्म में नेहा धूपिया ने हॉट अवतार दिखाया था और वो उस साल की सबसे बोल्ड फिल्म थी.
'जूली 2' से अभिनेत्री बॉलीवुड डेब्यू करेगी. साउथ में लक्ष्मी राय काफी पॉपुलर है और अब इस फिल्म से वो बॉलीवुड में भी अपना कहर ढाएगी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive