ऋषि कपूर के निधन को अगले महीने एक साल हो जाएगा. उनका इस तरह चले जाना उनके परिवार के साथ- साथ फैंस के लिए भी शॉकिंग था. ऋषि के निधन का सबसे ज्यादा किसी को था तो वह उनकी पत्नी नीतू कपूर है क्यूंकि नीतू की दुनिया ऋषि के इर्द गिर्द ही थी. ऋषि के रहते उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी. उनका पूरा समय बस ऋषि के लिए था. हाल ही में एक इंटरव्यू में नीतू ने ऋषि के गम से उभरने पर बात की.
मिड-डे के इंटरव्यू के दौरान नीतू कपूर कहती हैं कि हसबैंड ऋषि कपूर के निधन के बाद मैं वाकई में दुखी थी. बहुत कोशिश के बाद मैं काम करने की हिम्मत जुटा पाई थी. क्योंकि मुझे लगा मेरे दुखों का अंत और इससे छुटकारा पाने के लिए बिजी रहना और काम करना ही सबसे अच्छा विकल्प है. फिर से जीवन जीने का यह एकमात्र तरीका था.
रणबीर कपूर हुए कोरोना पॉजिटव, मां नीतू कपूर ने दी जानकारी
पिछले साल दिसंबर में कोरोना वायरस को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि मैं कैसे कोरोना के चपेट में आ गई लेकिन ये सब राज मेहता की फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग के दौरान हुआ था. वह आगे कहती हैं जब मुझे पता चला कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आय़ा है तो मैं थोड़ी धबरा गई थी. क्योंकि सेट और भी लोग थे जो इसकी चपेट में आ गये थे. मैं खुद को दोषी मानने लगी थी. इसलिए फिल्म की शूटिंग छोड़ वापस आ गई.
वह आगे कहती हैं कि शुरू में हालात कठिन थे. मुझे चंडीगढ़ में रहने के लिए एक हॉल बनाया गया. करण (जौहर) ने मुझे एक प्लास्टिक के बाड़े में रखने और एक चार्टर एयर एम्बुलेंस में ले जाने की व्यवस्था की लेकिन मैं वापस लौटना चाहती थी. बाद में कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद मैं 10 दिन तक सेल्फ क्वारंटाइन रही और बाद में फिर काम पर लौंटी थी.