By  
on  

'स्पेसमैन' के लॉन्च के मौके पर निक जोनस ने की पत्नी की तारीफ, एक्ट्रेस ने चैट के बीच आकर किया 'Kiss' वीडियो हुआ वायरल

निक जोनस ने गुरुवार को अपने नए म्यूजिक वीडियो 'स्पेसमैन' को लॉन्च किया है. वीडियो में निक को उनके प्यार से दूर किसी और ग्रह पर तड़पते हुए देख सकते हैं. निक ने पिछले दिनों खुलासा किया था की सॉन्ग और उनका नया एल्बम उनकी पत्नी प्रियंका चोपड़ा जोनस के लिए उनके प्यार से प्रेरित है.

निक ने लाइव चैट के दौरान अपने म्यूजिक वीडियो से पर्दा उठाया था, लेकिन जिस चीज ने हमारा ध्यान अपनी तरफ खींचा वह है निक और प्रियंका का किस. निक ने जब कहा 'प्रियंका एल्बम की प्रेरणा और मेरे जीवन की हर चीज की प्रेरणा हैं.' तो उस बीच एक्ट्रेस खुद को रोक नहीं पाई और आकर उन्होंने पहले कैमरे के तरफ देख हाई किया और फिर निक को किस कर वहां से चली गयीं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jerry x Mimi (@jerryxmimi)

(यह भी पढ़ें: निक जोनस ने कई महिलाओं को डेट करने के बाद पत्नी प्रियंका चोपड़ा में देखी यह खास बात, कहा- 'मैजिकल कनेक्शन')

पिछले दिनों SiriusXM पर एक चैट में निक ने कहा था, "जब सही होता है तब यह मैजिकल कनेक्शन होता है, जो हमारे बीच है." 

उन्होंने आगे कहा, "हम बहुत भाग्यशाली हैं. हम एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे इससे पहले कि हम ठीक से डेटिंग करना शुरू करते, और मुझे लगता है कि नींव हमेशा दोस्तों की तरह रिश्तों में मदद करती है जो एक ऑर्गेनिक तरीके से विकसित हुई है. मुझे एक जीवनसाथी मिलने की बहुत खुशी है, जिस पर मैं भरोसा कर सकता हूं, और इसके जैसा ही उम्मीद करता हूं."

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive