संजय दत्त स्टारर फिल्म 'भूमि' 13 कट्स के साथ सेंट्रल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन (CBFC) द्वारा पास की गई है. फिल्म की कहानी पिता-बेटी के रिश्ते पर है जो अपनी बेटी के साथ हुए दुष्कर्म के लिए उसके गुनाहगारों से बदला लेता है. सीबीएफसी ने रेप सीन के साथ 13 कट लगाए है.
मेकर्स चाहते थे कि फिल्म में रेप सीन को दिखाया जाए क्यूंकि फिल्म की कहानी उसी पर आधारित है लेकिन इस मामले में उन्हें निराशा हाथ लगी और खाली हाथ घर लौटना पड़ा.
निर्देशक उमंग कुमार ने श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' का उदाहरण दिया लेकिन इससे भी बात नहीं बनी. इस बारे में सीबीएफसी का कहना है कि निर्माता बोनी कपूर ने फिल्म से सेक्सशुअल वॉइलेशन के ग्राफिक्स भी हटा दिए. जिससे ऑडियंस फैमिली के साथ फिल्म को देख सके.
ये हैं फिल्म के तीन महत्वपूर्ण कट जो सीबीएफसी ने लगाए है.
1. सूत्रों की मानें तो फिल्म में अभिनेत्री का मुंहबोला भाई पीड़ित (अदिति राव हैदरी) के साथ रेप करता है.
2. विलेन का किरदार निभा रहे शरद केलकर के कुछ डायलॉग्स भी हटाए गए है.
3. फिल्म में कुछ अपशब्द भी थे जिन्हें सीबीएफसी ने हटाया है.
4. बेटी के गुनहगारों का बदला लेने के लिए पिता (संजय दत्त) उनके प्राइवेट पार्ट्स काटता है. फिल्म से ये सीन भी हटाया गया है.
बता दें, 'भूमि' संजय दत्त की कमबैक फिल्म है. जेल से बाहर आने के बाद ये उनकी पहली फिल्म है. इससे पहले भी संजय 2002 में आई 'पिता' में काम कर चुके है, ये फिल्म भी उसी के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी.
फिल्म में संजय दत्त, अदिति राव हैदरी, शरद केलकर मुख्य भूमिका में है. इसके निर्माता भूषण कुमार है. फिल्म में सनी लियोन का आइटम नंबर भी और ये 22 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.