By  
on  

इन अभिनेत्र‍ियों का है हिंदी में हाथ तंग, टूटी-फूटी हिंदी बोल बनाई पहचान

हिंदी दिवस के अवसर पर सारा देश अपनी मातृभाषा के रंग में डूबा है. लेकिन हिंदी सिनेमा जगत में ऐसे कई चेहरे हैं जो हिन्दुस्तान में रहते हुए या यहां काम करते हुए भी हिंदी ठीक से नहीं बोल पाते. अभी भी ऑडियंस यही मानती है कि बॉलीवुड में लंबी रेस आप तभी कर सकते हो जब फिगर हॉट हो और फेस प्रिटी. हिंदी बोलना नहीं भी आता तो भी चलेगा, लेकिन पर्दे पर बोल्ड सीन करना आना चाहिए.

ऐसे चेहरों में सबसे ऊपर नाम आता है कटरीना कैफ का. कहने को तो कैट बॉलीवुड में एक दशक से भी ज्यादा का समय बिता चुकी हैं और तमाम सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं. लेकिन इनका कोई भी को-स्टार इन्हें ठीक तरह से हिंदी बोलना नहीं सिखा पाया. यह आधी इंडियन और आधी ब्रिटिश सुन्दर बाला हिंदी को एक मखमली फॉरेन एक्सेंट में बोलती है.

https://www.instagram.com/p/BW6xG7qgIbR/?hl=en&taken-by=katrinakaif

इस लिस्ट में दूसरी काफी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं सनी लियोनी. विदेशों में पली-बढ़ी सनी इंडियन सिनेमा से लेकर टीवी रियलिटी शो तक हर जगह हाथ पैर मार चुकी हैं. लेकिन हिंदी में ये थोड़ी कमजोर हैं. गांव की छोरी का किरदार निभाते हुए भी जब सनी ने डायलॉग बोला 'लीला नाम है म्हारा, लीला', तो ऑडियंस को लगा ही नहीं कि कोई ठेठ देसी छोरी अपने देश की भाषा में बात कर रही है.

https://www.instagram.com/p/BV1HCHag8Xf/?hl=en&taken-by=sunnyleone

फिल्म 'रॉकस्टार' और 'मद्रास कैफे' से लेकर उदय चोपड़ा के साथ मारी डेट्स तक नर्गिस कहीं भी ठीक से हिंदी बोलती नहीं दिखती. वे अपने डॉयलॉग्स तक सही तरह से बोल नहीं पाती हैं. बावजूद इसके अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस के दम पर उन्होंने भारतीय दर्शकों के दिलों पर खास पहचान बनाई है. उन्होंने 2011 में आई फिल्म 'रॉकस्टार' से डेब्यू किया था. फिल्म हिट रही थी लेकिन इससे नरगिस को कोई फायदा नहीं हुआ था.

https://www.instagram.com/p/BUM6zYLB-6D/?hl=en&taken-by=nargisfakhri

दूसरी तरफ रियलिटी शो 'बिग बॉस' में एली अवराम की जिस अदा के सलमान खान दीवाने हो गए थे, वो उनकी थी उनकी टूटी-फूटी हिंदी. स्वीडिश ग्रीक मॉडल और एक्ट्रेस एली अवराम को हिंदी नहीं आती है. बावजूद इसके उन्होंने मिकी वायरस (2013), किस किसको प्यार करूं (2015), नाम शबाना (2017) जैसी फिल्मों में काम किया है. फिल्मों के साथ वे रियलिटी शो बिग बॉस (2013), कॉमेडी नाइट्स विद कपिल (2015) का हिस्सा भी बन चुकी हैं.

https://www.instagram.com/p/BWIHlTlFZzn/?taken-by=elliavrram

लीसा हेडन का भी है. 'क्वीन' और 'द शौकीन्स' से लेकर टीवी रियलिटी शो 'इंडिआज नेक्स्ट टॉप मॉडल' तक लीसा भी ऑस्ट्रेलियाई लहजे में टूटी-फूटी हिंदी बोलती हैं. मॉडल और एक्ट्रेस लीसा हेडन का जन्म यूं तो इंडिया में ही हुआ, लेकिन उनका बचपन ऑस्ट्रेलिया में बीता है. बॉलीवुड में उन्होंने 2010 में आई फिल्म 'आयशा' से डेब्यू किया. रास्कल (2011), क्वीन (2014), द शौकीन्स (2014), हाउसफुल 3 (2016) सहित कई फिल्मों में काम कर चुकीं लीसा
फिलहाल अपने बेटे की परवरिश में बिजी हैं.

https://www.instagram.com/p/BY3bZmvnBIj/?taken-by=lisahaydon

हिंदी में कमजोर एक्ट्रेसेज की इस लिस्ट में फिल्म 'एक दीवाना था' की एक्ट्रेस एमी जैक्सन भी शामिल हैं. कहने को तो एमी तमाम साउथ इंडियन फिल्में कर चुकी हैं लेकिन कमजोर हिंदी का कारण है ब्रिटेन में हुई उनकी परवरिश.

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive