हिंदी को बढ़ावा देने में हिंदी फिल्मों का बड़ा योगदान रहा है. हिंदी फिल्में अपना डंका इंटरनेशनल लेवल पर भी पीट रहीं हैं. विदेश में भी फैन्स इन फिल्मों को बहुत पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही हिंदी फिल्मों का एक डार्क पार्ट ऐसा है जो अंडरवर्ल्ड से जाकर जुड़ता है. जिसकी सच्चाई जानने के बाद पता चलता है कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री की अभी की 'दशा' और आगे की 'दिशा' क्या है.
अबू सलेम ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उसने मोबाइल फोन पर ही एक फिल्म डायरेक्ट की है. और इस इंटरव्यू में यहां तक कहा है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार उनके चेले हैं. इस खुलासे से साफ पता चलता है कि बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड का कितना दखल है. हालांकि सलेम की इन बातों पर सीधे तौर पर यकीन नहीं किया जा सकता पर बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड के रिश्ते रहे हैं तो उन्हें एक सिरे से खारिज भी नहीं कर सकते.
सलेम ऐसा दावा करता है कि शाहरुख के बड़े बेटे का नामकरण इसी ने किया है. किंग खान के बड़े बेटे को आर्यन नाम सलेम ने रखा है. इसके साथ ही अबू सलेम का ये भी कहना है कि उसे 'S' अक्षर से शुरू हुए नाम बेहद पसंद हैं (जैसे शाहरुख, सलमान, संजू, सुष्मिता, शिल्पा) ये ही वजह है कि उसने अपनी बीवी का नाम बदलकर मोनिका बेदी से 'सारा' रख दिया था.
बॉलीवुड स्टार्स के बारे में किए कई खुलासे
इस इंटरव्यू में ऐसा भी जिक्र किया गया है कि अबू सलेम को जेल में माधुरी दीक्षित टिफिन बनाकर भेजती थी. मनीषा कोइराला, 'तो मेरे लिए जान भी दे सकती है.' इसके साथ ही अबू ने ये तक कहा है कि मैंने फिल्म फोन पर भी डायरेक्ट की है. रितिक रोशन के लिए अबू ने बोला कि फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बड़ा डरपोक है. सलमान खान को लेकर कहा कि मैंने सल्लू को फिल्म में गाना गाने को कहा. संजय दत्त के लिए तो यह तक कह डाला कि संजय बाबा ने मेरे से एक्टिंग के टिप्स लिए हैं. अपने चेलों के बारे में बात करते हुए कहा कि संजय दत्त और सलमान खान मेरे चेले हैं.
सूत्रों के मुताबिक अबू जब जेल में अक्सर बॉलीवुड के स्टार्स की कहानियां और किस्से सुनाया करता था.