By  
on  

पाकिस्तानी सिंगर मीशा सफी को तीन साल की सजा, अली जफ़र पर लगाया था यौन शोषण का आरोप 

अप्रैल 2018 में पाकिस्तानी सिंगर मीशा शफी ने अभिनेता, सिंगर और कलीग अली जफर पर कई बार यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. इसके बाद पडोसी देश के भी MeToo आंदोलन की शुरुआत हो गयी. लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार मीशा शफी के आरोपों को अली जफर ने खारिज करते हुए उन पर ही मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बा डाब उन्हें तीन साल की सजा हो गयी है. 

 मीशा का आरोप था कि अली ने कई बार उनके साथ यौन उत्पीड़न किया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने साथ हुए कई और यौन उत्पीड़न का भी जिक्र किया. उन्होंने ट्वीट में अली जफर के जिक्र के बाद लिखा था- 'ये हादसे बस उस वक्त नहीं हुए जब मैं छोटी थी या इंडस्ट्री में आई थी. एक सशक्त निपुण मह‍िला जो अपनी बात कह सके, होने के बावजूद भी ये मेरे साथ हुआ है. दो बच्चों की मां होने के बाद भी ये हुआ है'. मीशा के आरोपों को अली ने ख़ारिज कर दिया था. उन्होंने मीशा पर मानहानि का केस दर्ज किया था. अब इस मामले में कोर्ट का फैसला आ गया है. 

 

मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक पाक‍िस्तान की अदालत ने मीशा को तीन साल की कैद की सजा सुनाई गई है. वहीं रिपोर्ट ये भी है कि मीशा के अलावा अन्य आठ लोगों को भी अली के ख‍िलाफ मानहान‍ि केस में आरोपी ठहराया गया है. इस फैसले के बाद पोर्टल ने मीशा का रिएक्शन भी बताया है. पोर्टल के अनुसार मीशा ने कहा- 'इस तरह के मामलों में किसी भी कीमत पर किस मह‍िला को न्याय मिला है?'. 

मीशा के आरोपों पर अली ने बयान जारी करते हुए कहा था, 'Ms. शफी ने उत्पीड़न के जो भी आरोप मुझपर लगाए हैं उन्हें मैं सिरे से खार‍िज करता हूं. मैं इसे अदालत तक लेकर जाउंगा और इसपर प्रोफेशनल तरीके से एक्शन लूंगा, बजाय क‍ि किसी आरोप की पैरवी करूं, सोशल मीड‍िया पर व्यक्त‍िगत प्रतिशोध पर बात रखूं और बदले में इस आंदोलन (MeToo के संदर्भ में), मेरे पर‍िवार, इंडस्ट्री और मेरे फैंस का अनादर करूं. मैं अच्छी तरह वाक‍िफ हूं और अंतराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे #MeToo आंदोलन के सपोर्ट में हूं और वो मेरे लिए क्या मायने रखता है ये मैं भली-भांती जानता हूं. मैं एक बेटी और बेटे का पिता हूं, एक पत्नी का पति और एक मां का बेटा. मैं वो इंसान हूं जो खुद के लिए, पर‍िवार के लिए,सहकर्म‍ियों के लिए और दोस्तों के लिए बदनामी, मानहान‍ि और बेइज्जती के ख‍िलाफ अनेकों बार खड़े होने की क्षमता रखता है. मैं आज भी वही करूंगा. मेरे पास कुछ छिपाने को नहीं है. और चुप रहना कोई विकल्प नहीं है.' 
अली पाकिस्तानी एक्टर और पॉप सिंगर है. वो कैटरीना कैफ और इमरान खान के साथ मेरे ब्रदर की दुल्हन में नजर आ चुके हैं. इसके साथ वो 'लंदन पेरिस न्यू यॉर्क', 'चश्मे बद्दूर', 'टोटल सियापा', 'किल दिल', 'डीयर जिंदगी' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. 

 

 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive