निर्देशक संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा फिल्म 'पद्मावती' साल के आखिर में रिलीज़ होगी. सूत्रों की माने तो 'पद्मावती' दिसंबर महीने में रिलीज़ होगी. सितंबर में फिल्म का टीज़र जारी किया जाएगा. कहा जा रहा है कि फिल्म के पोस्टर में किसी का चेहरा नहीं दिखाया जाएगा.
बता दें, कुछ समय पहले फिल्म की रिलीज़ डेट पोस्टपोंड होने की खबर मीडिया में आई थी. माना जा रहा था कि फिल्म दिसंबर की बजाय साल 2018 में रिलीज़ होगी.
फिल्म के रिलीज़ ना होने की कई वजह सामने आई राजपूत जाती के (राजस्थान) करणी सेना के कार्यकर्ताओ ने फिल्म के सेट पर भारी तोड़फोड़ को अंजाम दिया। उनका कहना था कि फ़िल्म में रानी पद्मावती के छवि को गलत तरीके से दर्शाया जा रहा है. इसके बाद मार्च में चित्तौरगढ़ में फ़िल्म के सेट पर तोड़ फोड़ की गई और फिर उसके बाद महाराष्ट्र के कोल्हापुर में भी फ़िल्म के सेट पर तोड़फोड़ की गई.जिसके बाद कहा जा रहा था कि फ़िल्म नवंबर 2017 में रिलीज़ होगी.
फिर फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज़ (एफडब्लूआईसीई) के कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी है. कर्मचारियों द्वारा गए हड़ताल के कारण संजय लीला भंसाली बहुत परेशान हैं और इस वजह से शूट को डिले किया जा रहा है.
पीपिंग मून वेबसाइट को मिली जानकारी के मुताबिक़ फिल्म दिसंबर में रिलीज़ होगी, लेकिन क्या दिसंबर सही वक़्त है भंसाली की फिल्म रिलीज़ के लिए क्यूंकि दिसंबर में बहुत सारी फिल्में दस्तक दे रही हैं. दिसंबर के पहले हफ्ते दो बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी. 1दिसंबर, अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर की '102 नॉट आउट' और विद्या बालन की 'तुम्हारी सुल्लू' रिलीज़ होगी.
8 दिसंबर, अली फज़ल, ऋचा चड्ढा की फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' और जॉन अब्राहम की 'परमाणु' रिलीज़ होगी और 22 दिसंबर को सलमान खान,कैटरिना कैफ स्टारर फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' भी सिनेमघरो में दस्तक देगी.
अब सवाल उठता है कि भंसाली 'पद्मावती' की रिलीज़ के लिए कौन सी तारीख चुनेंगे. या एक बार फिर बाजीराव- मस्तानी और दिलवाले की तरह 'पद्मावती' भी किसी फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी.