श्रद्धा कपूर की पहली बायोपिक फिल्म 'हसीना पारकर' बहुत जल्द सिनेमाघरो में रिलीज़ होगी. फिल्म में श्रद्धा, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की बहन हसीना के जीवन को फ़िल्मी परदे पर उतारेंगी.इसमें श्रद्धा के साथ उनके रियल लाइफ भाई सिद्धांत कपूर भी है जो दाऊद की भूमिका निभा रहे हैं.
'हसीना पारकर' 22 सितंबर को रिलीज़ होगी और श्रद्धा अपनी दूसरी फिल्म की तैयारियों में जुट गई है. अभिनेत्री इंटरनेशनल बैटमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल की बायोपिक में नजर आएंगी। बायोपिक में अपने किरदार के लिए श्रद्धा खूब मेहनत कर रही हैं.
मिस कपूर सुबह 5 बजे उठकर सायना नेहवाल से बैटमिंटन की ट्रेनिंग लेती हैं. डीएनए की रिपोर्ट मुताबिक़ अब तक श्रद्धा ने ट्रेनिंग के 32 क्लासेज अटेंड किए हैं और उनका (श्रद्धा कपूर) कहना है कि एक बार मेरी ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी, हम शूटिंग स्टार्ट कर देंगे. ट्रेनिंग सेशन के दौरान श्रद्धा को मजा भी आ रहा था.
श्रद्धा का कहना है कि उनके और सायना नेहवाल में बहुत सारी सिमिलैरिटीज़ है और इसलिए इस रोल के लिए वो परफेक्ट है.
श्रद्धा, पूरी तरह सायना को अपने अंदर ढालने की कोशिश कर रही हैं. ज्यादा से ज्यादा वक़्त उनके साथ बिताती है. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी सायना और उनकी फैमिली के साथ बिताए कुछ पल शेयर किए हैं.
सायना की मम्मी श्रद्धा को अपने हाथों से खाना खिला रही है.
सायना के पापा ओलिंपिक मैडल दिखते हुए.
शुरुवाती दौर में दीपिका पादुकोण के होने के कयास लगाए जा रहे थें क्यूंकि इंडस्ट्री में आने से पहले दीपिका खुद एक एथलीट रह चुकी है और उनके पिता प्रकाश पादुकोण भी एक बैटमिंटन प्लेयर है लेकिन अंत में ये रोल श्रद्धा कपूर को मिला. फिल्म का निर्देशन अमूल गुप्ते कर रहे हैं.