कुछ एक्टर्स की उम्र ठीक वाइन की तरह होती है, जितनी पुरानी हो उतनी ही निखरती है. इन्ही में से एक एक्टर है डिनो मोरिया. डिनो को हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो के 'तांडव' में देखा गया था. वहीं हाल ही में डिनो की ड्रास्टिक ट्रांसफॉर्मेशन की पिक्स ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले डिनो ने इंस्टाग्राम पर अपने हालिया फोटोशूट से कुछ हैरान करने वाली तस्वीरें शेयर की. वहीं जिसके बाद से सोशल मीडिया पर हलचल मत गया.
डिनो के हालिया फोटोशूट से सोशल मीडिया पर तूफान मच गया. डिनो ने रोहन श्रेष्ठ द्वारा एक फोटोशूट से कई तस्वीरें साझा कीं है. चेक शर्ट से लेकर शॉर्ट्स और प्रिंटेड पैंट तक, अभिनेता का हर अवतार सोशल मीडिया पर एक सुपरहिट हो रहे है. पिक्स में डिनों बहुत हॉट लग रहे है. डिनो के इस लुक पर फैंस दिल के इमोजीस, फायर इमोजीस बना कर भेज रहे है.
आजकल लोग सोचते हैं कि जिम फिट रहने का एकमात्र तरीका है: डिनो मोरिया
(Surce: Instagram)