कई महीनों से कंगना रनौत अपनी बायोपिक फिल्म 'थलाइवी' को लेकर चर्चा में है और अब कंगना के पास एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं जे. जयललिता की बायोपिक का प्रमोशन शुरू करने से पहले फैंस के लिए कुछ स्पेशियल प्लान है. 23 मार्च को अपने जन्मदिन पर अभिनेत्री विजय द्वारा निर्देशित जयललिता के जीवन और समय पर त्रिभाषी बायोपिक 'थलाइवी' का ट्रेलर लॉन्च करेगी.
भारतीय राजनीति में सबसे प्रभावशाली महिला के जीवन को दर्शाने के लिए यह फिल्म अनाउंसमेंट से चर्चा में है. भरतनाट्यम, तमिल सीखने से लेकर जयललिता के तौर-तरीकों को अपनाने तक कंगना ने सबकुछ फिल्म को दिया है और अब दर्शक सिनेमाघरों में कहानी को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
कॉपी राइट उल्लंघन में फंसी कंगना रनौत की मणिकर्णिका रिटर्न्स, लेखक आशीष कौल ने दर्ज करवाई एफआईआर
हाल ही में जयललिता की जयंती पर थलाइवी के निर्माताओं ने घोषणा की कि फिल्म 23 अप्रैल, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में अरविंद स्वामी, प्रकाश राज, जिशु सेनगुप्ता और भाग्यश्री अहम किरदारों में दिखेंगे. अरविंद एमजी रामचंद्रन के रोल में हैं. प्रकाश राज एम करुणानिधि बने हैं. जिसु शोभन बाबू के रोल में हैं. भाग्यश्री, जयललिता की मां संध्या के रोल में हैं.
बता दें, 23 अप्रैल को सैफ़ अली ख़ान और रानी मुखर्जी की बंटी और बबली 2 भी रिलीज़ हो रही है. मतलब बॉक्स ऑफिस पर कंगना सैफ़ और रानी से टक्कर लेंगी.