बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने हाल ही में एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी जिसमें सरकार से सभी को टीके लगवाने की अनुमति देने के लिए कहा गया है. उनके अनुसार, इसे सभी एक्टर्स के लिए उपलब्ध कराया जाना चाहिए, क्योंकि वह असल में मास्क नहीं पहन सकते.
सोनी राजदान ने बिजनेसमैन और कॉलमिस्ट सुहैल सेठ के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए अपनी बात कही, जिसमे उन्होंने लिखा था, "भगवान की खातिर सभी का वैक्सीनेशन करवाइए. जिसको भी वैक्सिनेशन करवाना हो, उसे यह टीका लगाया जाए."
It’s a profession none the less. People need to work right. Others can do so wearing protection but actors are the only people who cannot ! And so ....
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) March 18, 2021
(यह भी पढ़ें: Video: आलिया भट्ट ने की अपनी BFF के प्री-वेडिंग फंक्शन में शिरकत; गर्ल्स गैंग के साथ किया 'गेंदा फूल' पर डांस)
ट्वीट के रिएक्ट करते हुए सोनी लिखती हैं, "सरकार को शीघ्र प्रभाव से कलाकारों को वैक्सीन लगवानी चाहिए, क्योंकि कलाकार मास्क नहीं पहन सकते. ये काम नहीं एक पेशा है. लोगों को सही काम करने की जरूरत है. दूसरे लोग अपनी सुरक्षा कर सकते हैं, लेकिन केवल कलाकार हैं जो अपनी सुरक्षा नहीं कर सकते."
Oh and every actor isn’t a huge superstar .. so those who are whining on about that can keep shut. Stop watching content na then. It is made with great risk to the concerned actors lives. Being at the top of ones profession can’t be a disqualification for a vaccine. Jeez. https://t.co/sjaCwadfu6
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) March 18, 2021
सोनी राजदान ने एक और ट्वीट में लिखा, "हर एक्टर बड़ा सुपरस्टार नहीं होता है, इसलिए जो लोग शिकायत कर रहे हैं, उन्हें अपना मुंह बंद रखना चाहिए. ऐसे लोगों को कंटेंट देखना बंद कर देना चाहिए. ये एक्टर्स की जिंदगी को खतरे में डालकर बनता है और वो हमेशा जोखिम में रहते हैं."
(Source: Twitter)