By  
on  

'रंग दे बसंती' के जरिए राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया कटाक्ष, कहा- 'मैं खुश नहीं हूं क्योंकि, फिल्म में जो दिखाया गया था, वे सब मुद्दे आज भी है मौजूद'

बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड फिल्ममेकर में से एक राकेश ओमप्रकाश मेहरा इन दिनों अपनी अकमिंग फिल्म 'तूफान' को लेकर चर्चाओं में है.  'तूफान' में फरहान अख्‍तर और मृणाल ठाकुल लीड रोल में है. ये फिल्म 21 मई को अमेज़ॅन वीडियो पर रिलीज होगी. वहीं राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने साल 2001 में फिल्म 'अक्स' से डेब्यू किया और 2006 में स्मैश हिट 'रंग दे बसंती' से अपना टैलेंट का लोहा बनवाया था. वहीं ओमप्रकाश मेहरा ने अपनी हिट फिल्म  'रंग दे बसंती' में करप्शन, सहिष्णुता जैसे मुद्दे उठाए थे. वहीं फिल्ममेकर को लगता है कि इतने सालों बाद भी ये मुद्दे समस्याएं देश में बनी हुई है. 

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने कहा कि, 'हां, मैं वास्तव में खुश नहीं हूं कि यह मुद्दें देश में आज भी बने हुए है. फिल्म ने भ्रष्टाचार, एक-दूसरे के प्रति सहिष्णुता, भारत के विचार सहित कई मुद्दें उठाएं गए थे. जो मुझे लगता है ये मात्र शब्द नहीं देश के गम्भीर मुद्दें और सभी लोगों के बारे में थे. लेकिन अफसोस ये सभी मुद्दे देश में अभी भी बने हुए हैं. एक त्रासदी से कम नहीं है.'

फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफ़ान' का टीजर हुआ जारी, अज्जू भाई से अजीज अली बॉक्सर बनने की है कहानी 


वहीं फिल्ममेकर ने अपनी अपकमिंग फिल्म तूफान को लेकर कहा कि, 'इस फिल्म के लिए मैंने 20-20 घंटे काम किया था. और मुझे लगता है कि इसका रिजर्ट अच्छा होगा.' बता दें कि, 'तूफान' में फरहान दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्‍म में फरहान एक बॉक्‍स की भूमिका में हैं. फिल्‍म 21 मई को ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. फिल्म के टीजर को कापी पसंद किया गया है.
(Source: DNA)

Recommended

PeepingMoon Exclusive