By  
on  

समीरा रेड्डी ने थ्रोबैक फोटो के जरिए कही ये गहरी बात, लिखा- 'इंसानों ने परफेक्‍शन की परिभाषा कुछ ज्‍यादा ही मुश्किल बना दी'

बॉलीवुड अभिनेत्री समीरा रेड्डी भले ही बड़े पर्दे से दूर हो पर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती है और अपने विचार शेयर करती है. समीरा ने कई बार बॉडी शेमिंग और फेमिनिज्म जैसे मुद्दों पर अपनी राय रखी है. हाल ही में समीरा ने अपने बचपन में अपने साथ हुईं कुछ घटनाओं के बारे में खुलासा किया है. अभिनेत्री समीरा रेड्डी ने अपनी थ्रोबैक फोटो शेयर कर बताया है कि उस समय कुछ टिप्पणियों ने उन्हें काफी आहत किया. वे बात करने में हकलाती थीं. वजन ज्यादा होने के कारण भी कुछ लोग उन्हें ताने मारते थे. इसलिए वे चाहती हैं कि उनके बच्चे ये सबकुछ सहन करने और समझने की शक्ति रखें और स्वीकार करें. 

समीरा रेड्डी ने इंस्टाग्राम पर अपनी ये थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, 'मैं हकलाने और वजनदार होने को लेकर कारण अपने लिए कठिन टिप्पणियों का सामना किया. मेरा टीनएज मेर लिए थोड़ा मुश्किल था. मैं आज अपने बच्चों को दयालु होने की सीख देती हूं. मैं उन्‍हें सिखाऊंगी की हर तरह के अंतर को स्वीकार करना चाहिए. मैं अपनी बीती जिंदगी को देखती हूं तो यही लगता है कि हम इंसानों ने परफेक्‍शन की परिभाषा कुछ ज्‍यादा ही मुश्किल बना दी है. कुछ ऐसा जिसके पैमानों पर खरा उतरना बहुत बड़ी चुनौती है. क्‍या हम अपने बच्‍चों को भी उसी माहौल में धकेल रहे हैं?' समीरा उन दिनों के अपने संघर्षों को याद करते हुए अपनी चाइल्जहुड की तस्वीर शेयर की है. इसमें समीरा को पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. 

समीरा रेड्डी ने की फिल्म इंडस्ट्री में लगातार फिट होने की कोशिश, बताया- 'मुझसे कहा गया था मैं बहुत डार्क और बहुत ब्रॉड हूं'

 

बता दें कि समीरा रेड्डी ने साल 2002 में ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके अलावा 'डरना मना है', 'मुसाफिर', ‘टैक्‍सी नंबर 9211’, ‘अशोक’, ‘रेस’ और ‘दे दना दन’ जैसी फिल्मों में समीरा ने अपना दमखम दिखाया है. वहीं समीरा रेड्डी ने साल 2014 में बिजनसमैन आकाश से शादी की थी और समीरा के दो बच्चे हैं. 
(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive