By  
on  

कुणाल कपूर और अमायरा दस्तूर की फिल्म 'कोई जाने न' का ट्रेलर आया सामने, मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी है 

एक लेखक अपनी कहानी ढूंडने के लिए कितनी दूर तक जा सकता है? क्या होता है जब तथ्य और कल्पना के बीच की रेखाएं धुंधली हो जाती हैं? 'कोई जाने न' में अभिनेता कुणाल कपूर पहले कभी न देखे  है क्योंकि फिल्म में वह एक ग्रे किरदार निभा रहे हैं. अमीन हाजी निर्देशित फिल्म में अमायरा दस्तूर, अचिंत कौर, अश्विनी कालसेकर और अन्य भी हैं.

शनिवार दोपहर को मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया, जो ऑडियंस को पेशे से लेखक जरार खान की रहस्यमयी दुनिया में ले जाता है. किन्ही कारणों से जरार का पब्लिशर उनसे 50 लाख रुपए का अमाउंट वापस मांगता है. किताब को पूरा कर कॉन्ट्रैक्ट से बाहर निकलने का उनपर दबाव होता है. ट्रेलर में खून भी दिखाया गया है. जरार की किताबों में बातये गए आइडिया के आधार पर खून करने का तरीका होता है. पुलिस उनसे पूछताछ करती है, जिसके बाद सपेंस थ्रिलर और बढ़ जाता है. 

अमीन हाजी की 'कोई जाने ना' के सेट से लीक हुआ आमिर खान संग एली अवराम के स्पेशल डांस नंबर का वीडियो

बैकग्राउंड में डायलॉग चल रहा है, 'हम सबके अंदर दो शख्स होते हैं. एक शरीफ जिसे हम दुनिया से मिलाते हैं, और दूसरा बदमाश जिसे हम छुपाते हैं.' 

 

(Source: Youtube)

Recommended

PeepingMoon Exclusive